ढाई साल में पहली बार वोडाफोन आइडिया ने जोड़े ग्राहक, जनवरी में 17 लाख यूजर्स जुड़े
मुंबई– फंड और ग्राहकों की दिक्कत से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में ढाई साल में पहली बार बढ़त हुई है। जनवरी में इसने 17 लाख ग्राहक जोड़े हैं। अगस्त 2018 में वोडाफोन और आइडिया एक में मिल गए थे। उसके बाद ऐसा पहली बार हुआ है। वोडाफोन आइडिया एजीआर के बकाए से दबाव में है। करीबन 50 हजार करोड़ रुपए का बकाया इसे 10 साल में चुकाना है। साथ ही इसके ग्राहकों की संख्या लगातार घट रही है। कंपनी लंबे समय से पैसा जुटाने की योजना बना रही है।
आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में पहली बार इसके वायरलेस ग्राहकों की संख्या में बढ़त दिखी है। इससे इसके कुल ग्राहकों की संख्या 28.6 करोड़ हो गई है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश की टॉप टेलीकॉम कंपनियों में रिलायंस जियो ने 20 लाख ग्राहक जोड़े हैं। जबकि भारती एयरटेल ने इसी दौरान 59 लाख ग्राहक जोड़े हैं। एयरटेल पिछली 6 तिमाहियों से जियो से ज्यादा ग्राहक जोड़ रही है।
हालांकि जियो अभी भी नंबर वन टेलीकॉम कंपनी है। इसके कुल ग्राहकों की संख्या 41 करोड़ है। एयरटेल के कुल ग्राहकों की संख्या 34.46 करोड़ जबकि वोडाफोन के ग्राहकों की संख्या 28.6 करोड़ है। एक्टिव ग्राहकों की बात करें तो भारती लगातार नंबर वन है। इसके पास 97.44% या 33.48 करोड़ एक्टिव ग्राहक हैं। जियो के केवल 79% या 32.45 करोड़ एक्टिव ग्राहक हैं। वोडाफोन आइडिया के पास 25.63 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। यह इसके कुल यूजर्स का 89.63% है।
देश में कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या दिसंबर 2020 में 115.37 करोड़ थी। जनवरी 2021 में यह बढ़कर 116.34 करोड़ हो गई थी। टेलीफोन के कुल ग्राहकों की संख्या दिसंबर 2020 में 117.38 करोड़ रही है। जनवरी में यह 118.34 करोड़ रही है। मासिक आधार पर इसमें 0.84% की बढ़त दिखी थी।
वायरलाइन कैटेगरी में जियो ने जनवरी में 196,437 ग्राहक जोड़े थे। इससे इसके वायरलाइन ग्राहकों की संख्या 29.5 लाख हो गई है। भारती के पास वायरलाइन में 46.4 लाख ग्राहक हैं। भारती के वायरलाइन ग्राहकों की संख्या में 18,544 की गिरावट आई है। वोडाफोन आइडिया के वायरलाइन ग्राहकों की संख्या में 11,619 की गिरावट आई थी।