सोने की कीमतें 8 महीनों में 12,313 रुपए घटी, जानिए क्या होगा आगे

मुंबई– सोना-चांदी के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोना 8 महीनों में ही करीब 12,313 रुपए सस्ता हो गया है। 6 अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए/10 ग्राम पर पहुंच गया था, जो 5 मार्च को 43,887 रुपए पर आ गया है। इस अवधि में सोना 22% नीचे आ गया है। 

2021 में अब तक सोना 6,413 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है, जो1 जनवरी को 50,300 रुपए पर था। यानी करीब 2 महीने में ही सोने की कीमत 13% कम हुई है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो यह करीब 2,145 रुपए महंगी हुई है। 1 जनवरी को चांदी 66,950 रुपए पर थी, जो अब 64,805 पर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,692.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिका में डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मजबूती से हफ्तेभर में सोना 2% फिसल गया। 

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने गोल्ड पर निकट अवधि के लिए 46,000-47,000 रुपए का लक्ष्य रखा है। एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने की कीमत आने वाले हफ्ते में 43,500-43,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। निर्मल बंग के मुताबिक 44,000-44,600 के दायरे में कारोबार कर सकता है। एंजल ब्रोकिंग ने शॉर्ट टर्म के लिए सोने पर 43,000-47,000 रुपए का लक्ष्य दिया है।

मौजूदा हालात सामान्य हो रहा है, तो निवेशकों का लगाव गोल्ड से घट रहा है। इसके अलावा इंपोर्ट ड्यूटी घटने और डॉलर मजबूत होने के कारण भी सोने के दाम में कमी आई है। आने वाले एक से दो सालों में सोने की कीमत लगभग स्थिर रहने की उम्मीद है। इसके अलावा अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने का भी असर रहा। हफ्तेभर में प्रीसियस मेटल 2% फिसल गए।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क 5% कम करने का ऐलान किया है। फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5% आयात शुल्क देना होता है। 5% की कटौती के बाद सिर्फ 7.5% इंपोर्ट ड्यूटी देनी होगी। इससे सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *