मार्च महीने में 11 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जानिए कौन सी है तारीख
मुंबई– मार्च महीने में 11 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। मार्च में 11 को महाशिवरात्रि और 29 मार्च को होली के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा इस महीने में तारीख को कुल 4 रविवार हैं। इसके अलावा 13 को दूसरा और 27 को चौथे शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। हम आपको बता रहे हैं कि कहां, कब और किस कारण से बैंक बंद रहेंगे।
15 और 16 मार्च को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी। ये हड़ताल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ की जा रही है। जिन बैंकों का निजीकरण होना है उनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का नाम शामिल है।
हड़ताल के कारण बैंक लगातार 4 दिन तक बंद रहेंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है और बैंकों की छुट्टी होगी। वहीं 14 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। यानी अगर ये हड़ताल हुए तो 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे।