एसबीआई म्यूचुअल फंड लाएगा आईपीओ, जुटाएगा 7,500 करोड़ रुपए
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की म्यूचुअल फंड कंपनी एसबीआई म्यूचुअल फंड आईपीओ की तैयारी कर रही है। इसके जरिए कंपनी 7,500 करोड़ रुपए जुटा सकती है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में यह सबसे बड़ा आईपीओ होगा।
बता दें कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एसबीआई म्यूचुअल फंड सबसे बड़ा फंड हाउस है। इसका असेट अंडर मैनेजमेंट करीबन 5 लाख करोड़ रुपए रहा है। इसके पास कुल एयूएम का करीबन 40 पर्सेंट एयूएम सरकारी पैसों की वजह से आता है। कंपनी इस मामले में अपनी ज्वाइंट वेंचर विदेशी कंपनी आमुंडी से भी बात कर रही है। माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में इस आईपीओ को लाया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, कंपनी एक अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखी है। हालांकि मार्च का एयूएम आने के बाद इसका सही आंकड़ा का पता चल पाएगा। एसबीआई म्यूचुअल फंड का वैल्यूएशन इस समय 7 अरब डॉलर यानी 52 हजार करोड़ रुपए का है।
अगर यह आईपीओ आधार हाउसिंग फाइनेंस से पहले आता है तो हो सकता है कि यह एक साल में सबसे बड़ा आईपीओ हो। आधार हाउसिंग भी 7,300 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आने वाली है। इससे पहले एसबीआई की ही एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेस ने करीबन 10 हजार करोड़ रुपए पिछले साल आईपीओ के जरिए जुटाया था।
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में यह चौथी कंपनी होगी जो लिस्ट होगी। इससे पहले एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, निप्पोन म्यूचुअल फंड और यूटीआई म्यूचुअल फंड लिस्ट हो चुकी हैं। पिछले 2 महीनों में एसबीआई का शेयर 70 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ चुका है। यह 422 रुपए तक हाल में गया था। हालांकि आज यह 5 पर्सेंट गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। आज बाजार में भारी गिरावट का असर बैंकिंग शेयरों पर देखा गया है।
इससे पहले एसबीआई की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पिछले साल लिस्ट हुई थी। इस तरह से इसकी तीन कंपनियां लिस्ट हो चुकी हैं। एसबीआई म्यूचुअल फंड की शुद्ध इनकम अप्रैल-दिसंबर में 500 करोड़ रुपए रही है। एसबीआई की इसमें हिस्सेदारी 63 पर्सेंट है। जबकि पैरिस की आमुंडी की बाकी हिस्सेदारी है।