एसबीआई देगा पेंशन वालों को 9.75 पर्सेंट ब्याज

मुंबई– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) रिटायर कर्मचारियों के लिए पेंशन ऋण योजना चला रहा है। इसके तहत SBI 9.75% ब्याज पर लोन दे रहा है। इस सुविधा के जरिए 14 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर आपको आसानी से लोन मिल सके। 

यह केंद्र और राज्य सरकारों के पेंशन होल्डर्स जिनकी उम्र 76 साल से कम है इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इनका पेंशन पेमेंट ऑर्डर भारतीय स्टेट बैंक के पास होना चाहिए। पेंशन होल्डर को एक वचन देना होगा कि वह लोन पीरियड में, ट्रेजरी को दिए अपने अधिदेश (Mandate) में बदलाव नहीं करेगा। 

इसके तहत मिलने वाले लोन की रकम आपकी उम्र पर निर्भर करती है। यदि आप 72 साल की उम्र में लोन लेते हैं तो आपको अधिकतम 14 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। वहीं अगर फैमिली पेंशन पाने वालों की बात करें तो इन्हें अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा। 

लोन लेने के लिए आपको अपनी बैंक शाखा में अप्लाई कर सकते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको 7208933142 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके अलावा आप 7208933145 पर “PERSONAL” SMS भी कर सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको कॉल बैक करेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *