एलआईसी ने शेयर बाजार से कमाया 34 हजार करोड़ का फायदा, 5 लाख करोड़ का निवेश करेगी

मुंबई- देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने शेयर बाजार में निवेश कर 34 हजार 968 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। साथ ही वह चालू वित्त वर्ष में 5 लाख करोड़ का निवेश करेगी। यह निवेश शेयर बाजार के साथ-साथ डेट सेगमेंट में भी होगा। इसमें से करीबन 75 हजार करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किया जाएगा।  

LIC के चेयरमैन एम.आर कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा कि 5 लाख करोड़ रुपए का निवेश देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के लिए ऑल टाईम हाई भी होगा। 31 जनवरी 2021 तक एलआईसी ने कुल  4,44,919 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा था जो सालाना आधार पर 4.2 पर्सेंट ज्यादा था। इसमें डेट और इक्विटी दोनों में किया गया निवेश शामिल है। इस निवेश में इक्विटी निवेश का हिस्सा लगभग 72,000 करोड़ रुपये के आसपास है। 

पिछले साल इसी अवधि में एलआईसी ने 3,89,552 करोड़ रुपये का कुल निवेश किया था। वित्त वर्ष 2020 में एलआईसी में 4.38 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था और इस वर्ष यानी वित्त वर्ष 2021 में एलआईसी का निवेश 5 लाख करोड़ रुपये के पार जा सकता है। एलआईसी का आईपीओ आने वाला है। एलआईसी देश की सबसे बड़ी संस्थागत निवेशकों में से है। यह इक्विटी और डेट मार्केट में बड़ी भूमिका निभाती है। एलआईसी द्वारा शेयरों की खरीद बिक्री से सूचकांकों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। 

वित्त वर्ष 2021 में एलआईसी ने अपने इक्विटी निवेश में भारी मुनाफावसूली भी की है। साल के शुरुआती महीनों जब बाजार गोते लगा रहा था तब एलआईसी ने खरीदारी की। फिर जुलाई के बाद बिकवाली शुरु की। अब तक शेयरों की बिक्री से एलआईसी ने 34,968 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। जिससे कंपनी को सॉल्वेंसी प्रोसेस में बड़ी सहायता मिली है। 

वित्त वर्ष 2020 में एलआईसी ने अपने इक्विटी इन्वेस्टमेंट में  18,371.47 करोड़ रुपये का फायदा कमाया  था। इसने वित्त वर्ष 2020 में 61,590  करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी। इसका अर्थ यह है कि एलआईसी ने पिछले साल का रिकॉर्ड इस वित्त वर्ष में 2 महीने बाकी रहते ही पूरा कर लिया है। निवेश करते समय एलआईसी कॉन्ट्रेरियन (contrarian) स्ट्रैटजी अपनाती है। कांट्रेरियन का मतलब बाजार में तेजी होने पर बिकवाली की जाती है। वहीं गिरावट में अच्छे शेयरों की खरीद की जाती है। एलआईसी  कंज्यूमर गुड्स, रिटेल, एविएशन, कैपिटल गुड्स और आटोमोबाइल जैसे तमाम सेक्टरों के शेयर खरीदती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *