गो एयर लाएगी आईपीओ, जुटाएगी 3 हजार करोड़ रुपए

मुंबई- वाडिया ग्रुप द्वारा संचालित गोएयर (GoAir) पब्लिक इश्यू के जरिये फंड्स् जुटाने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी 2017 से ही कई बार IPO लॉन्च करने का सोच रही है, लेकिन अब तक इसमें कामयाब नहीं हुई है। कंपनी 3000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इसी साल IPO लॉन्च करने की योजना बनी रही है। इस IPO के जरिये वाडिया ग्रुप GoAir में अपनी 30% हिस्सेदारी बेच सकती है। 

GoAir ने इस IPO लिए सिटी ग्रुप (Citigroup), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) और मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) को अपना इंवेस्टमेंट बैंकर नियुक्त किया है। कंपनी से सूत्रों ने बताया कि कंपनी लॉन्ग टर्म के लिए अपना कर्ज घटाने और फंड रेजिंग का प्रयास कर रही है और IPO लॉन्च करने का यह मुफीद समय है। सूत्रों ने बताया कि वाडिया ग्रुप इस IPO के जरिये अपनी 30% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। 

कोरोना वायरस महामारी के कारण GoAir का बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कंपनी अपना ऑपरेशनल कॉस्ट पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही है। कंपनी पर कर्ज का बोझ भी बढ़ता जा रहा है। कंपनी पर 31 मार्च, 2019 तक कुल 1819 करोड़ रुपये का कर्ज था, जिसमें अब काफी इजाफा हो गया है। जबकि, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का फायदा 123 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 6262 करोड़ रुपये था। वाडिया ग्रुप GoAir के साथ बॉम्बे डाइंग, बॉम्बे बुमराह, ब्रिटैनिया बिस्किट, नेशनल पैरोक्साइड और बॉम्बे रियलिटी जैसे बिजनेस कंपनियों का संचालन करती है।  

GoAir की रोज 300 फ्लाइट्स 27 डेस्टिनेसंस के लिए उड़ान भरती है और डोमेस्टिक पैसेंजर ट्रैफिक में कंपनी की हिस्सेदारी 8.6% है। अगर GoAir का IPO आता है तो कंपनी का वैल्यूएशन स्पाइसजेट (SpiceJet) से कम होगा। इंडिगो का मार्केट कैप 64,700 करोड़ रुपये और स्पाइसजेट का 5300 करोड़ रुपये है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *