इन शेयरों में भी मिलेगा अच्छा मुनाफा, जानिए कोटक सिक्योरिटीज की राय
मुंबई– बाजार अब इस हफ्ते से बजट के आधार पर चलेगा। उम्मीद है कि बजट में बाजार में भारी गिरावट आ सकती है। क्योंकि बाजार के मुताबिक बजट में कुछ खास अच्छा नहीं आ सकता है। पर कोटक सिक्योरिटीज ने इस शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इसमें बेहतर फायदा मिल सकता है।
एसबीआई लाइफ: खरीदें
इस स्टॉक में हाल ही में जोरदार बढ़त देखने को मिली लेकिन 921 रुपये के ब्रेकआउट के बाद यह स्टॉक ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा और इसमें बिकवाली के दबाव के चलते 10 फीसदी गिरावट देखने को मिली। हालांकि मीडियम टर्म के नजरिए से देखें तो यह स्टॉक पॉजिटिव जोन में है और अब इसमें बढ़त देखने को मिल सकती है। निवेशकों की सलाह है कि वे इस शेयर में अपने निवेश का 50 फीसदी हिस्सा 875 रुपये के आसपास निवेश करें जबकि आधा बचा हिस्सा 825 रुपये के आसपास निवेश करें। इस शेयर में 1250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। पोजिशनल ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वह 760 रुपये पर स्टॉपलॉस जरुर रखें।
एयरटेल- खरीदें
मीडियम टर्म में इस शेयर में 700 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। वर्तमान स्तरों पर भी इस शेयर की खरीद की जा सकती है। अगर कोई गिरावट मिलती है तो यह और बेहतर दांव साबित होगा। इस शेयर में खरीद के लिए 530 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाएं।
अंबूजा सीमेंट- खरीदें
इस स्टॉक ने हाल ही में 225 रुपये के स्तर पर कंसोलिडेशन फॉर्मेशन को ब्रेक किया है और उसके बाद इसमें तेज रिकवरी देखने को मिली है। तकनीकी रुप से देखें तो यह शेयर 291.5 रुपये के ऊपर जाने के लिए तैयार है जो इसका ऑलटाइम हाई है। इस स्टॉक को 225 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ अलग-अलग चरणो में खरीदारी करने की सलाह है। इस स्टॉक में मध्यम अवधि में 290- 300 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया: खरीदें
आने वाले कुछ महीनों में मेटल इंडेक्स अपना ऑलटाइम हाई पार करने को तैयार नजर आ रहा है जिसमें सेल (SAIL) अहम भूमिका निभाएगा। सेल में निवेशकों को वर्तमान लेवल औऱ किसी गिरावट पर 50 रुपये के आसपास खरीदारी की सलाह होगी। इस शेयर में कोल माइन एलॉटमेंट और रेलवे से संबंधित परियोजनाओं में सरगर्मी से बढ़त देखने को मिलेगी।
एस्कार्ट- खरीदें
निवेशकों को सलाह है कि इस शेयर में वर्तमान लेवल पर और किसी गिरावट दोनों ही स्थितियों में खरीदारी करें। निवेशकों को 1150 रुपये स्टॉपलॉस रखने की सलाह होगी। मध्यम अवधि में इस शेयर में 1350 से 1500 रुपये तक का स्तर देखने को मिल सकता है।

