बाजार में छठें दिन रही गिरावट, 6 दिन में निवेशकों के 18 लाख करोड़ डूबे
मुंबई- घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार छठे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 135 अंक टूटकर एक साल निचले स्तर 51,360 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67 अंक टूटकर 15,293 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन में सबसे अधिक 6.06 प्रतिशत की गिरावट हुई।
जिन शेयरों में 15% से अधिक की वृद्धि हुई, उनमें इंडियन सुक्रोज (19.96%), फ्रेजर एंड कंपनी (18.98%) और महामाया स्टील (16.61%) शामिल हैं। इसके अलावा निनटेक सिस्टम्स लिमिटेड, गाला ग्लोबल प्रोड, कोहिनूर फूड्स, एचएएल जैसे स्टॉक अपने फ्रेश 52-वीक के उच्च स्तर को छुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन में सबसे अधिक 6.06 प्रतिशत की गिरावट हुई। विप्रो, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड के शेयर भी गिरावट में रहे। वही, कुछ शेयर ऐसे भी रहे जिसने अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा कराया है।