स्टोव क्राफ्ट का आईपीओ 25 जनवरी से, 385 रुपए है कीमत
मुंबई- किचन के सामानों की बड़ी कंपनी स्टोव क्राफ्ट लिमिटेड का आईपीओ 25 जनवरी को खुलेगा। यह 28 जनवरी को बंद होगा। इसके लिए 394 से 385 रुपए मूल्य तय किया गया है। इसका फेस वैल्यू 10 रुपए का होगा।
जानकारी के मुताबिक आईपीओ से एक दिन पहले इसका एंकर निवेशकों के लिए खुलेगा। कंपनी नए शेयरों के जरिए 95 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। जबकि इसमें प्रमोटर राजेंद्र गांधी और सुनिता भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगी। इसके अलावा कई और शेयर होल्डर भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इसके लिए कम से कम 38 शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद इसके गुणक में आवेदन कर सकते हैं।
इसे बुक बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए पूरा किया जाएगा। इसमें रिटेल निवेशकों के लिए 10 पर्सेंट हिस्सा रखा गया है। नए शेयरों से जुटाई जाने वाली रकम में से 76 करोड़ रुपए कर्जों के भुगतान के लिए उपयोग किया जाएगा। यह शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होगा। इसके बुक रनिंग लीड मैनेजर्स एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस है। बता दें कि पिछले कुछ समय से आईपीओ बाजार हिट हो रहा है।
ढेर सारे आईपीओ 50 गुना से ज्यादा आवेदन पाए हैं। जनवरी में भी अभी तक जो आईपीओ आ रहे हैं, उनको अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। आईआरएफसी और इंडिगो पेंट्स के आईपीओ इसी हफ्ते खुले हैं। यह दोनों कंपनियां 5600 करोड़ रुपए जुटा रही हैं। इसी तरह होम फर्स्ट कंपनी भी आईपीओ लेकर आ रही है। इसका भी आईपीओ पहले दिन 80 पर्सेंट से ज्यादा भर गया है। इंडिगो का आईपीओ दूसरे दिन 5 गुना भरा है।