एलआईसी की लैप्स पॉलिसी को फिर से चालू कर सकते हैं, मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं
मुंबई- देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने ग्राहकों के लिए एक बार फिर लैप्स पॉलिसी को जिंदा रखने का मौका दिया है। यानी ग्राहक इसे चालू कर सकते हैं। वो भी इसमें कोई स्पेशल मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होगी।
एलआईसी की ओर से जारी प्रेस बयान के मुताबिक कोरोना में रिस्क कवर को लगातार उत्साहित करते हुए एलआईसी ने पॉलिसी धारकों को यह अवसर दिया है के वे अपनी लैप्स पॉलिसी को रिवाइज करा लें। यह स्पेशल रिवाइवल अभियान 7 जनवरी से 6 मार्च तक चलेगा। यह सभी 1526 सेटेलाइट ऑफिस में भी किया जा सकता है। इसके तहत योग्य प्लान 5 साल के अंदर ही रिवाइज की जा सकेगी। इसमें स्वास्थ्य को लेकर ढेर सारी छूट दी गई है।
इसके मुताबिक एक लाख के प्राप्त प्रीमियम पर लेट फीस में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अधिकतम छूट 2 हजार रुपए की होगी। एक लाख से 3 लाख के प्रीमियम पर 25 पर्सेंट की छूट होगी। यह अधिकतम 2500 रुपए होगी। जबकि 3 लाख से ऊपर की पॉलिसी पर 30 पर्सेंट या फिर 3 हजार रुपए की अधिकतम छूट होगी। एलआईसी ने कहा है कि यह इसलिए लांच किया गया है क्योंकि जो लोग किसी कारण वश प्रीमियम नहीं भर पाए हैं वे अब प्रीमियम भरकर इसे चालू कर सकते है। एलआईसी की लैप्स पॉलिसी को फिर से चालू कर सकते हैं, मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहींइसके मुताबिक एक लाख के प्राप्त प्रीमियम पर लेट फीस में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अधिकतम छूट 2 हजार रुपए की होगी। एक लाख से 3 लाख के प्रीमियम पर 25 पर्सेंट की छूट होगी। यह अधिकतम 2500 रुपए होगी। जबकि 3 लाख से ऊपर की पॉलिसी पर 30 पर्सेंट या फिर 3 हजार रुपए की अधिकतम छूट होगी। एलआईसी ने कहा है कि यह इसलिए लांच किया गया है क्योंकि जो लोग किसी कारण वश प्रीमियम नहीं भर पाए हैं वे अब प्रीमियम भरकर इसे चालू कर सकते है।