जानिए किस निवेश पर आपको मिलेगा 40 पर्सेंट तक का रिटर्न

मुंबई– 2021 की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आपको इस साल के लिए निवेश की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। साल 2020 भले ही संकट वाला रहा हो, लेकिन उस संकट में निवेशकों ने ऐतिहासिक रूप से सबसे अधिक फायदा कमाया। 

साल 2020 में निवेशकों ने सोने में 24% का फायदा कमाया तो शेयर बाजार में भी 15% का फायदा कमाया। हालांकि मार्च के बाद जिसने शेयर बाजार में पैसे लगाए उसकी रकम दोगुना हो गई। इसी तरह चांदी, म्यूचुअल फंड जैसी स्कीम्स ने अच्छे रिटर्न दिए। म्यूचुअल फंड की कुछ इक्विटी स्कीम्स ने मार्च के बाद से 80% का रिटर्न दी हैं। 

हम आपको बता रहे हैं कि साल 2021 में आपको कहां बेस्ट फायदा मिल सकता है और किस कारण से मिल सकता है।  

बात शेयर बाजार के निवेश की 

निर्मल बंग फाइनेंशियल सर्विसेस ने निफ्टी का लक्ष्य 14,500 रखा है। फिलहाल निफ्टी 14 हजार पर है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि 15 जनवरी के बाद बजट का सपोर्ट बाजार को मिलना शुरू हो जाएगा। ऐसे में निफ्टी इससे आगे भी जा सकता है। इस ब्रोकरेज हाउस ने स्टरलाइट टेक्नोलॉजी के शेयर को 252 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें फायदा इसलिए मिलेगा क्योंकि इसके शुद्ध लाभ में 2022 में 85% और 2023 में 46% की बढ़त हो सकती है। 

टेक महिंद्रा के शेयर को इस ब्रोकरेज हाउस ने 1,138 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इस कंपनी का शुद्ध लाभ 2022 में 11.9 और 2023 में 12.3% बढ़ सकता है। शुद्ध लाभ 2022 में 11.9 और 2023 में 12.3% बढ़ सकता है 

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि निफ्टी 14,200 का लेवल देख सकता है। इस ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक मिड और स्माल कंपनियों के शेयर इस साल में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। क्योंकि रिकवरी के मामले में इन्हीं कंपनियों का शेयर चलेगा। इनमें फार्मा, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और स्पेशियालिटी केमिकल के शेयरों को खरीद सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में बढ़त होगी। इंफ्रा पर खर्च बढ़ेगा। कॉर्पोरेट का रिजल्ट बेहतर रहेगा। बाजार में जारी तेजी रुकती है तो भी निफ्टी 13,500 अंकों के आस-पास रहेगा।  

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पीएनसी इंफ्रा के शेयर को 220 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें 26 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। डिवीज लैब के शेयर में 16 पर्सेंट का रिटर्न, अंबर इंटरप्राइजेज के शेयर में 19 पर्सेंट और एचसीएल टेक के शेयर में 17 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद इस ब्रोकरेज हाउस ने जताई है। 

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने उम्मीद जताई है कि 2021 में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC), इंजीनियरिंग, फार्मा, आईटी, कंज्यूमर और बैंकिंग स्टॉक्स निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देंगे। ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने बंधन बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। बंधन बैंक देश की सबसे बड़ी माइक्रो फाइनेंस कंपनी है। इसका देश में मार्केट शेयर 20% से अधिक है। वहीं, पूर्वी भारत और उत्तर पूर्व भारत में कंपनी का मार्केट शेयर 50% है। इसका लोन बुक 76,000 करोड़ रुपए का है।  

इसी ब्रोकरेज हाउस ने बिरला कॉर्पोरेशन के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस कंपनी की पकड़ उत्तर प्रदेश के साथ मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में है। कंपनी 2025 तक अपनी क्षमता 15MTPA से 25MTPA करने की योजना बनाई है। इसके कारण भविष्य में कंपनी तेज ग्रोथ दर्ज करेगी।  

गेल इंडिया के शेयर को भी इसने खरीदने की सलाह दी है। कंपनी अपने कोर बिजनेस नेचुरल गैस की मार्केटिंग और ट्रांसपोर्टेशन के साथ अपने कारोबार को पेट्रोकेमिकल्स, स्पेशियलिटी केमिकल्स और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बढ़ाने की योजना बना रही है।  

ब्रोकरेज हाउसों ने बैंक, आईटी और एफएमसीजी को पसंदीदा सेक्टर बताया है। इन सभी ने 2020 में अच्छा प्रदर्शन किया है और 2021 में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लॉर्ज कैप आईटी स्टॉक 20 से 50 पर्सेंट का फायदा दे सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने एनबीएफसी, इंजीनियरिंग, फार्मा, आईटी सेक्टर में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। 

एक्सिस सिक्योरिटीज ने इंफोसिस को 1,404 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें 11 पर्सेंट का रिटर्न मिलेगा। इस कंपनी की आगे ग्रोथ अच्छी रहेगी जिसमें डिजिटल और बड़ी डील ज्यादा योगदान करेंगे। भारती एयरटेल को इस ब्रोकरेज हाउस ने 676 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें 32 पर्सेंट का फायदा मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इंटरप्राइज सेवाओं की मांग बढ़ रही है। डिजिटल कंपनियां मजबूत हो रही है। ग्राहकों की लगातार संख्या कंपनी बढ़ा रही है। 

कोलगेट को एक्सिस सिक्योरिटीज ने 1,745 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें भी 11 पर्सेंट का रिटर्न मिल सकता है। यह फायदे की बढ़त पर फोकस कर रहा है। इनोवेशन कर रहा है। रिलैक्सो फुट वेयर में 13 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। इसका लक्ष्य 925 रुपए है। जबकि अंबर इंटरप्राइजेज के शेयर में 17 पर्सेंट का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।   

अब बात म्यूचुअल फंड की 

जिस तरह से शेयर बाजार 23 मार्च के निचले स्तर से 77% तक बढ़ा है, उसी तरह से म्यूचुअल फंड की मिड कैप स्कीम्स ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इन स्कीम्स ने 84% तक का रिटर्न पिछले 8 महीनों में दिया है। आंकड़े बताते हैं कि 23 मार्च 2020 से 14 दिसंबर 2020 तक के समय में ICICI प्रूडेंशियल मिड कैप ने 83.98% का फायदा दिया है। यूटीआई मिड कैप ने 23 मार्च 2020 से 14 दिसंबर तक की अवधि में 82.96% का फायदा दिया है। जबकि देश के सबसे बड़े फंड हाउस SBI मैग्नम मिड कैप ने इसी अवधि में 81% का रिटर्न निवेशकों को दिया है।  

HDFC मिड कैप अपोर्च्युनिटीज फंड ने 77.02% का फायदा दिया है। कोटक इमर्जिंग इक्विटी स्कीम ने 72.83% का रिटर्न दिया है। टॉरस डिस्कवरी मिड कैप ने 68.56% का रिटर्न दिया है। इन्वेस्को इंडिया मिड कैप ने 67.26% का रिटर्न दिया है। महिंद्रा मैनूलाइफ ने 60.57% का रिटर्न दिया है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के स्मॉल कैप के फंड मैनेजर हरीश बिहानी और मिड कैप के फंड मैनेजर प्रकाश गोयल कहते हैं कि मिडकैप पोर्टफोलियो उस पोजीशन पर है जहां से इस सेक्टर का फायदा मिल सकता है। जब कोविड इंफेक्शन की दर कम होगी या वैक्सीन उपलब्ध होगी, तब यह और फायदा दे सकता है। स्मॉल कैप बेंचमार्क में रैली जरूर दिखी है पर अभी भी इसमें तमाम ऐसे नाम हैं जो बॉटम में हैं और फायदा दे सकते हैं। 

ढेर सारे स्मॉल कैप तेजी से बाहर हैं 

उनके मुताबिक अभी भी ढेर सारे स्मॉल कैप ऐसे हैं जो बाजार की हालिया रैली में शामिल नहीं हुए हैं। जबकि अगले एक से तीन सालों में वे एक औसत स्तर पर ऊपर जा सकते हैं। यहां तक कि अगर साइक्लिकल नजरिए से भी देखें तो ढेर सारी कंपनियों के शेयर इस समय अच्छी कीमत पर उपलब्ध हैं।  

इन फंड मैनेजर्स का मानना है कि कुछ ऐसे स्टॉक हैं जो आकर्षक मूल्यांकन पर हैं। परिणाम स्वरूप इक्विटी बाजार मिड और स्मॉल कैप के हिसाब से अभी निवेश करने के लायक है। म्यूचुअल फंड के जरिए अगर एसआईपी का रास्ता आप अपनाते हैं तो आपको जोखिम कम करने में मदद मिलेगी। जो निवेशक अभी भी अगले पांच सालों के नजरिए से निवेश करना चाहते हैं वे मिड और स्मॉल कैप स्कीम में एसआईपी को शुरू कर सकते हैं। 

अब बात बैंक एफडी और स्माल सेविंग की 

बैंक एफडी की ब्याज दरें इस समय सबसे निचले स्तर पर है। यह 5 पर्सेंट से लेकर 7 पर्सेंट के बीच है। हालांकि बड़े बैंकों में तो यह 6 पर्सेंट से नीचे ही है। ऐसे में सबसे कम फायदा देने वाला साधन बैंक की एफडी ही है। दूसरे नंबर पर स्माल सेविंग स्कीम्स हैं। इनमें आपको 4 से 7.4 पर्सेंट तक का रिटर्न मिलेगा। सीनियर सिटिजन की सेविंग स्कीम पर 7.4 पर्सेंट का रिटर्न फिक्स है। पीपीएफ पर 7.1 पर्सेंट जबकि किसान विकास पर 6.9 पर्सेंट ब्याज फिक्स है। सुकन्या समृद्धि पर 7.6 पर्सेंट ब्याज है।  

बात सोने और चांदी के निवेश की 

सोने और चांदी के बारे में ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि सोना का दाम यहां से 65 हजार प्रति 10 ग्राम हो सकता है। यानी इसमें आज पैसा लगाने पर 30-40% तक का फायदा मिल सकता है। चांदी प्रति किलो 90 हजार रुपए तक जा सकती है। सोने की कीमतें इसलिए बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि कोरोना की केस में अभी भी कोई खत्म होने की उम्मीद नहीं है।  

कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में अनिश्चितता बनी हुई है। ऐसे में जब भी अर्थव्यवस्था या देशों में अनिश्चितता रहेगी, सोने और चांदी की कीमतें बढ़ेंगी। सोना और चांदी सुरक्षित निवेश माने जाते हैं। इसके साथ ही कई सारे देशों ने ढेर सारा पैसा सिस्टम में डाल दिया है। इस वजह से भी सोने में निवेश बढ़ेगा। जनवरी से दिसंबर 2020 के बीच सोने की कीमतें ऐतिहासिक स्तर पर जा चुकी थीं। यह 56 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची थी। इस दौरान सोने ने 28% का फायदा दिया। पिछले 10 सालों में सोने का सबसे शानदार प्रदर्शन यह रहा है। चांदी ने 2020 में करीब 48% का फायदा दिया है। 2020 में चांदी ने 77,949 का रिकॉर्ड बनाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *