इक्विटी सेविंग्स फंड में महिंद्रा मैनुलाइफ की धन संचय स्कीम्स का 30% का रिटर्न
मुंबई– शेयर बाजार की तेजी ने भले ही निवेशकों को इस समय मालामाल कर दिया है, पर चालू वित्त वर्ष में कुछ इक्विटी सेविंग्स फंड ने निवेशकों को 30% तक का रिटर्न दिया है। इसमें महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड की इक्विटी सेविंग्स धन संचय योजना ने एक साल में 13 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। जबकि अप्रैल से लेकर अब तक यह 30 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है।
इस वित्त वर्ष में देखें तो महिंद्रा मैनुलाइफ इक्विटी सेविंग्स धन संचय योजना बेस्ट प्रदर्शन करने वाली स्कीम्स में रही है। इसने अप्रैल से अब तक 30.51% का फायदा दिया है। एक साल में इसने 13.5% का रिटर्न दिया है। देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई इक्विटी सेविंग्स फंड ने अप्रैल से अब तक 27.4% और एक साल में 11.5% का रिटर्न दिया है।
इक्विटी सेविंग्स फंड में दरअसल जब बाजार ऊपर होता है तो फंड मैनेजर अपने एक्सपोजर को कम कर देते हैं। जब बाजार गिरता है तो वे एक्सपोजर को बढ़ा देते हैं। यानी बाजार की बढ़त में वे मुनाफा करते हैं और जब शेयरों की कीमत कम होती है तो वे खरीदी करते हैं।
एलएंडटी इक्विटी सेविंग्स फंड ने अप्रैल से अब तक 27.5% का रिटर्न दिया है जबकि एक साल में 10.9% का फायदा दिया है। डीएसपी इक्विटी सेविंग्स फंड ने इसी अवधि में 27% और 8.3% का रिटर्न निवेशकों को दिया है। इक्विटी सेविंग्स फंड कैटेगरी की बात करें तो इसने चालू वित्त वर्ष में 23% का रिटर्न दिया है। यानी इसकी तुलना में महिंद्रा मैनुलाइफ की धन संचय स्कीम ने 7.50% ज्यादा रिटर्न दिया है।
फंड मैनेजर 10-35% की रकम डेट और मनी मार्केट में निवेश करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर इक्विटी निवेश में उतार-चढ़ाव है तो डेट में आपका निवेश अच्छा प्रदर्शन करे। 65% हिस्सा इक्विटी और इससे संबंधित साधनों में निवेश किया जाता है। मनी’ज वर्थ फिनसर्व के पार्टनर गितेश कुलकर्णी कहते हैं कि इक्विटी और डेट का मिला-जुला पोर्टफोलियो नीचे के जोखिम को कम करता है। लिक्विड और शॉर्ट टर्म की तुलना में इक्विटी टैक्सेशन का इस कैटेगरी में एक बेहतर विकल्प भी मिलता है। दूसरे फंडों की तुलना में महिंद्रा मैनुलाइफ की धन संचय योजना इक्विटी में 40-60% तक का निवेश करती है।
इक्विटी सेविंग्स फंड उन निवेशकों के लिए सही हैं जो रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। कम से कम इस तरह के फंड्स में दो से तीन साल तक के लिए निवेश करना चाहिए। निवेशकों को यह ध्यान देना चाहिए कि शेयर बाजार में ज्यादा निवेश पर ज्यादा रिटर्न मिल सकता है पर ज्यादा जोखिम भी रहता है।