टेलीकॉम सेक्टर ने देश के विकास में अहम भूमिका अदा की है- मोदी
मुंबई– टेलीकॉम सेक्टर ने भारत के विकास में अहम रोल अदा किया है। सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है। अभी भी इसे लंबी दूरी हासिल करनी बाकी है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही। वे आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस बार कार्यक्रम की थीम आत्मनिर्भर भारत के इर्द गिर्द रची गई है।
प्रधानमंत्रत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया और देश में मोबाइल ने बहुत बड़ा इम्पैक्ट डाला है। दस साल पहले इस इंपैक्ट का अंदाजा लगाना मुश्किल था। अब हमें इस ओर ध्यान देना चाहिए कि कैसे किसान, हेल्थ सेक्टर, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में इसके जरिए आम लोगों के जीवन में बदलाव लाया जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर में भारत की अभी ये सिर्फ शानदार शुरुआत है। हमें अपने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना होगा और देश में 5जी के सपने को जल्द से जल्द पूरा करना होगा। कोरोना काल में टेलीकॉम के जरिए ही लोग अपने घर वालों से जुड़ सके। डॉक्टर मरीजों की मदद कर पाए और सरकार की बात लोगों तक पहुंच सकी। भारत सरकार की नई नीति टेलीकॉम सेक्टर को आगे बढ़ाएगी और आम लोगों तक पहुंचने में मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि आज देश में करोड़ों लोगों के पास फोन है, हर किसी की अपनी एक डिजिटल पहचान है। सरकार को सीधे आम लोगों तक मदद पहुंचाने में काफी आसानी हुई है, आज देश के ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटली एक्टिव लोगों की संख्या बढ़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि अरबों की संख्या में आज कैशलेस ट्रांजैक्शन हो रहा है। अब हमें अपने देश को टेलीकॉम सेक्टर का ग्लोबल हब बनाना होगा।
उधर दूसरी ओर इकी कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने उन 30 करोड़ भारतीयों की दशा पर चिंता जताई जो डिजिटल वर्ल्ड में आज भी 2जी तकनीक में फंसे हैं। मुकेश अंबानी ने सरकार से आग्रह किया कि वह इस दिशा में कदम उठाए ताकि यह 30 करोड़ लोग भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था से जुड़ कर इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने 2जी से 30 करोड़ भारतीयों को मुक्त करने और उन्हें स्मार्टफोन पर शिफ्ट करने के लिए सरकार से पॉलिसी बनाने का अनुरोध किया।
मुकेश अंबानी ने 2021 के दूसरी छमाही में स्वदेशी 5जी तकनीक लॉन्च करने की तैयारी के भी सकेंत दिए। उन्होंने रिलायंस जियो की 5जी तकनीक को स्वदेशी बताया। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो की स्वदेशी 5जी तकनीक प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत मिशन की सफलता का गवाह है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल मिशन की प्रशंसा करते हुए मुकेश अंबानी ने कोविड काल में इसे देश की डिजिटल लाइफ लाइन बताया। सरकार के प्रयासों की सरहाना करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि देश जल्द ही सॉफ्टवेयर के साथ हार्डवेयर में भी अव्वल होगा। कार्यक्रम 8 से 10 दिसंबर तक चलेगा। इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 30 से अधिक देशो के 210 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पीकर और करीब 3,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।