ICICI बैंक का फायदा दूसरी तिमाही में 6 गुना बढ़ा, 4,251 करोड़ रुपए का हुआ लाभ

मुंबई– निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक को दूसरी तिमाही में 4,251 करोड़ रुपए का शुद्ध फायदा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में हुए 655 करोड़ रुपए की तुलना में यह लाभ 6 गुना बढ़ा है। बैंक ने शनिवार को अपना रिजल्ट जारी किया। बैंक का शेयर बीएसई पर शुक्रवार को 392 रुपए पर बंद हुआ था। 

बैंक ने बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आय (NII) इसी दौरान 16 % बढ़कर सालाना आधार पर 9,366 करोड़ रुपए रही है। एक साल पहले जुलाई-सितंबर में यह आंकड़ा 8,057 करोड़ रुपए था। कुल जमा राशि बैंक की 20% बढ़कर सालाना आधार पर 8 लाख 32 हजार 936 करोड़ रुपए हो गई है। चालू और बचत खाता (कासा) डिपॉजिट में 17% की ग्रोथ हुई है।  

बैंक ने बताया कि इसकी टर्म डिपॉजिट में 26% की बढ़त हुई है। बैंक का घरेलू स्तर पर दिया गया कर्ज 10% सालाना आधार पर जबकि 4 पर्सेंट तिमाही आधार पर बढ़ा है। रिटेल लोन सालाना आधार पर 13% और तिमाही आधार पर 6% बढ़ा है। बैंक ने बताया कि मोर्गेज, ऑटो लोन का स्तर सितंबर तिमाही में कोरोना के पहले के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक ने बताया कि क्रेडिट कार्ड से खर्च कोविड के पहले के 85% के स्तर पर पहुंच गया है। इसमें हेल्थ, वेलनेस एलेक्ट्रॉनिक्स और ई-कॉमर्स जैसे सेक्टर में खरीदी की गई है।  

बैंक ने बताया कि जुलाई से सितंबर के दौरान उसका ग्रॉस बुरा फंसा कर्ज NPA 5.17 पर्सेंट रहा है जो एक साल पहले 6.37% था। शुद्ध NPA जून तिमाही में 1.23% से घटकर 1% पर आ गया है। तिमाही के दौरान बैंक ने रिकवरी की जिससे उसके NPA में कमी आई। इस साल की पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,131 करोड़ रुपए था। बैंक के पास कुल 5,288 शाखाएं हैं जबकि 15 हजार 158 एटीएम हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *