मझगांव ने लिस्टिंग में दिया 50 प्रतिशत का लाभ, यूटीआई म्यूचुअल फंड फिसड्डी हुई
मुंबई– सरकारी कंपनी मझगांव डाक शिपबिल्डर्स की बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। बीएसई में कंपनी का शेयर 49% प्रीमियम के साथ 216 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। जबकि इश्यू प्राइस 145 रुपए था। वहीं, यूटीआई एएमसी (UTI AMC) का शेयर 11.5% डिस्काउंट के साथ 490 रुपए पर लिस्ट हुआ है।
लिस्टिंग के बाद शेयर में तेजी
एनएसई में मझगांव डाक शिपबिल्डर्स का शेयर इश्यू प्राइस से 48.21% ऊपर 214.90 पर लिस्ट हुआ है। वहीं, बाजार में लिस्ट होने वाली यूटीआई एएमसी अपने सेगमेंट की तीसरी एएमसी कंपनी बन गई है। इससे पहले निप्पॉन लाइफ इंडिया असेट मैनेजमेंट और एचडीएफसी एएमसी की लिस्टिंग हुई थी। बीएसई में यूटीआई एएमसी का शेयर 6.15% ऊपर 519.95 पर कारोबार कर रहा है। जबकि मझगांव डाक शिपबिल्डर्स का शेयर 12.42% नीचे 189.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
यूटीआई पर निवेशकों ने भरोसा नहीं दिखाया
इससे पहले सरकारी कंपनी मझगांव डाक शिपबिल्डर्स के आईपीओ को 157 गुना रिस्पांस मिला था। जबकि म्यूचुअल फंड कंपनी यूटीआई पर निवेशकों ने भरोसा नहीं दिखाया था। आईपीओ महज 2 गुना रिस्पांस भरा था। इन दोनों कंपनियों का आईपीओ 29 सितंबर से शुरु होकर 1 अक्टूबर को बंद हुआ था।
मझगांव डाक शिपबिल्डर्स का आईपीओ
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक मझगांव डाक शिपबिल्डर्स के आईपीओ को 157.4 गुना रिस्पांस मिला था। इसी साल आए हैपिएस्ट माइंड के आईपीओ को भी 151 गुना रिस्पांस मिला था। जिसका रिकॉर्ड मझगांव ने तोड़ा था। मझगांव के आईपीओ के लिए 481.5 करोड शेयरों के लिए बोली मिली थी। जबकि इसने केवल 3.06 करोड़ शेयर जारी किया था। मझगांव डाक आईपीओ से 444 करोड़ रुपए जुटाने उतरी थी। कंपनी का प्राइस बैंड 135-145 रुपए तय किया गया था।
यूटीआई एएमसी का आईपीओ
यूटीआई एएमसी का आईपीओ अंतिम दिन 2.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इससे पहले दूसरे दिन और पहले दिन इसका आईपीओ 56 और 27 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ था। 2,100 करोड़ रुपए जुटाने के उद्देश्य से उतरी यूटीआई म्यूचुअल फंड के आईपीओ में निवेशकों ज्यादा रुचि नहीं दिखाया था। इस महज 2.3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसका प्राइस बैंड 552-554 रुपए तय किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का कारोबार म्यूचुअल फंड से जुड़ा है।

