प्लास्टिक निर्यात संवर्धन परिषद ने निर्यातकों के बायर-सेलर कनेक्ट हेतु प्लेक्सकॉन्सिल ने ऐप लॉन्च किया

मुंबई– भारत सरकार के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रायोजित प्लास्टिक निर्यात के शीर्ष व्यापार निकाय प्लास्टिक एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (प्लेक्सकॉन्सिल) ने प्लास्टिक निर्यातक सदस्यों और व्यापार बिरादरी के लिए प्लेक्सकॉन्सिल मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है। 

रवीश कामथ (अध्यक्ष, प्लेक्सकॉन्सिल) ने अरविंद गोयनका (वाइस चेयरमैन, प्लेक्सकॉन्सिल) और श्रीबश दास मोहापात्रा (ईडी, प्लेक्सकॉन्सिल) की उपस्थिति में प्लेक्सकॉन्सिल ऐप का अनावरण किया। इस ऐप को राष्ट्र के प्लास्टिक निर्यातकों को समर्पित किया, जिसमें कई एम/एसएमई शामिल हैं। इस ऐप को एंड्रॉयड फोन और आईफोन पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है ।प्लेक्सकॉन्सिल ऐप में B2B एक्सपोर्ट ऐप के सभी बेसिक फीचर्स हैं लेकिन इसके अलावा इसमें 24X7 बेसिस पर अपनी तरह का पहला क्रेता-बिक्रेता कनेक्ट मार्केटप्लेस है जो काउंसिल के हर सदस्य को इस वर्चुअल मार्केटप्लेस पर 3 प्रॉडक्ट्स को डिस्प्ले करने की अनुमति देती है। 

यह व्यापार उपकरण के साथ साथ व्यापार के संबंध में पूछताछ की सुविधा प्रदान करता है। यह नियमित आधार पर केंद्रीय मंत्रालय द्वारा निर्यात योजनाओं और विभिन्न व्यापार अधिसूचनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इसमें निर्यातकों के लिए आयोजनों और प्रदर्शनियों पर एक अलग से सेक्शन है ।   

प्लेक्सकॉन्सिल के अध्यक्ष  रवीश कामथ ने कहा, “प्लेक्सकॉन्सिल ऐप सभी प्लास्टिक निर्यातकों, विशेष रूप से एमएसएमई को मोबाइल फोन या डिजिटल उपकरणों पर उपलब्ध एक मंच पर लाने के लिए एक बड़ा ही सुंदर एग्रीगेटर उपकरण है। प्लेक्सकॉन्सिल के लिए ऐप लॉन्चिंग का यह आदर्श समय है खासकर तब जब हर निर्यातक कोरोना महामारी के परिदृश्य में और वैश्विक व्यापार गतिशीलता में भू राजनीतिक बदलाव (geo-political shifts) के दौर में नए व्यापार विकास के अवसरों को तलाश रहा है। 

यह ऐप अमेरिका, एशिया और संयुक्त अरब अमीरात को टारगेट करने वाले निर्यातकों के लिए बेजोड़ क्रेता-विक्रेता कनेक्ट, बिजनेस टूल्स और बिजनेस इंक्वायरी जनरेशन के अवसर प्रदान करता है। प्लेक्सकॉन्सिल वैश्विक प्लास्टिक निर्यात बाजार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाना चाहता है और इसका उद्देश्य भारतीय निर्यातकों को सक्रिय रूप से शामिल करने और उन्हें अधिक निर्यात करने के लिए प्रेरित करना है। 

प्लेक्सकॉन्सिल के वाइस चेयरमैन अरविंद गोयनका ने कहा, “भारत का नाम वर्तमान में दुनिया के पॉलिमर के टॉप पांच उपभोक्ताओं में शुमार है और प्लेक्सकॉन्सिल ऐप के वैल्यू चेन में 40 लाख से अधिक व्यापार घटकों (trade constituents ) को नियोजित करने वाली 50,000 से अधिक प्लास्टिक प्रसंस्करण इकाइयों को एकजुट करने की क्षमता है। गौरतलब है कि प्लास्टिक दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से है। भारत में प्लास्टिक उद्योग देश के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है जिसमें ऑटोमोटिव, निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थकेयर और एफएमसीजी शामिल हैं। प्लास्टिक प्रसंस्करण उद्योग में विदेशी निवेश लाने और भारत को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की क्षमता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *