12 रुपए के फ्लोर प्राइस पर यस बैंक लाएगा एफपीओ, 13 रुपए का कैप लगाया

मुंबई- संकट से जूझ रहे यस बैंक के एफपीओ को लेकर लोगों की नजर है। बैंक 12 रुपए के फ्लोर प्राइस पर एफपीओ लाने की जानकारी दी है। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बैंक ने कहा कि इस पर 13 रुपए का प्रति इक्विटी कैप होगा। बैंक का एफपीओ 15 जुलाई को खुलेगा। बैंक का शेयर शुक्रवार को 4.32 प्रतिशत गिरकर 25.50 रुपए पर बंद हुआ।

बैंक ने शुक्रवार को दी गई जानकारी में कहा है कि यह फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) 17 जुलाई को बंद होगा। शुक्रवार सुबह बैंक के बोर्ड डायरेक्टर्स की बैठक हुई। बोर्ड ने एफपीओ का फ्लोर प्राइस 12 रुपए प्रति शेयर और कैप 13 रुपए प्रति इक्विटी तय किया है। बैंक बैंक इसके जरिए 15,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहता है। इसका लॉट साइज 1,000 शेयरों का रखा गया है।

बैंक ने कहा कि इस एफपीओ में कर्मचारियों के लिए हिस्सा रिजर्व किया गया है। रिजर्व हिस्से से वे एफपीओ में शेयर खरीद सकते हैं। उनके लिए 200 करोड़ रुपए का हिस्सा रखा गया है। बैंक के कर्मचारियों को 1 रुपए प्रति शेयर डिस्काउंट मिलेगा। 14 जुलाई को सीआरसी की बैठक होने वाली है। यस बैंक ने बताया कि इस बैठक में एंकर इनवेस्टर को इक्विटी शेयर आवंटन के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

इससे पहले सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कहा था कि इसके बोर्ड ने यस बैंक के एफपीओ के जरिए 1760 करोड़ रुपए निवेश करने की अनुमति दे दी है। एसबीआई का यस बैंक में मेजोरिटी हिस्सा है। एसबीआई ने 6050 करोड़ रुपए के निवेश से बैंक में 48.3 फीसदी हिस्सेदारी ली थी। उसके कंसोर्टियम में बैंक को बेल आउट किया गया था। तब से एसबीआई के हाथ में बैंक का पूरा नियंत्रण है।इस साल 13 मार्च को सरकार ने एसबीआई के सपोर्ट से यस बैंक के रेसक्यू प्लान को मंजूरी दी थी। इस प्लान के तहत एचडीएफसीआई, आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक और आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक ने यस बैंक में 10,000 करोड़ रुपए निवेश किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *