रामदेव ने बताया कैसे पतंजलि हुई 30 हजार करोड़ की कंपनी, ला सकती है कंपनी आईपीओ

मुंबई- योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में 30 हजार करोड़ रुपए के टर्नओवर का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाली पतंजलि पहली ऐसी स्‍वदेशी FMCG कंपनी बन गई है। इस दौरान पतंजलि ग्रुप की कंपनी रुचि सोया का रेवेन्यू 24.4% बढ़कर 16,318 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 681 करोड़ रुपए रहा। 

उन्होंने बताया कि 2020-21 में पतंजलि आयुर्वेद का टर्नओवर 9783.81 करोड़ रुपए, पतंजलि नेचुरल बिस्‍कुट का 650 करोड़ रुपए, दिव्‍य फार्मेसी का 850 करोड़ रुपए, पतंजलि एग्रो का 1600 करोड़ रुपए, पतंजलि परिवहन का 548 करोड़ रुपए और पतंजलि ग्रामोद्योग का टर्नओवर 398 करोड़ रुपए हो गया है। उन्होंने कहा कि पतंजलि ग्रुप का फोकस वूमेन हेल्थकेयर प्रोडक्ट पर भी है। 

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने कहा कि अगले 3-4 सालों में पतंजलि ग्रुप की कंपनियों को कर्ज मुक्त बनाने की योजना है। रुचि सोया के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) पर उन्होंने कहा कि इस पर जल्द ही खबर दी जाएगी। बतातें चलें कि कंपनी पर करीब 3,330 करोड़ रुपए का कर्ज है। ऐसे में कंपनी जल्द ही 4,300 करोड़ रुपए FPO ला सकती है। 

उन्होंने कहा कि हम बिना समय गवाएं मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास DRHP फाइल करेंगे और उम्मीद है कि इसे जल्द ही मंजूरी भी मिल जाएगी। इसके अलावा उन्होंने पतंजलि आयुर्वेद की लिस्टिंग का भी संकेत दिए। उन्होंने कहा कि इस पर हम आने वाले दिनों में अपडेट देंगे। बाबा रामदेव ने कहा कि हमने योग को 2 लोगों से 200 देशों तक पहुंचाया है। पतंजलि ने 5 साल में 5 लाख लोगों को रोजगार दिया है और अगले 5 सालों में और 5 लाख लोगों को रोजगार देने की तैयारी कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *