कोटक म्यूचुअल फंड ने लांच किया कोटक निफ्टी 50 इंडेक्स फंड
मुंबई– देश में पांचवां सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड हाउस कोटक म्यूचुअल फंड ने निफ्टी 50 इंडेक्स फंड लांच किया है। यह स्कीम देश की टॉप 50 कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगा। इंडेक्स फंड दरअसल निवेशकों के लिए वन स्टॉप सोल्यूशन होते हैं। यह बाजार के उतार-चढ़ाव को पीछे छोड़ने में भूमिका निभाते हैं।
कोटक महिंद्रा असेट मैनेजमेंट कंपनी ने कहा कि यह एक लॉर्ज कैप इंडेक्स फंड है जो निफ्टी 50 इंडाइसेस पर आधारित है। यह निवेशकों को यह अवसर देता है कि वे टॉप 50 कंपनियों के शेयरों में भागीदार बनें। कंपनी के मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) हर्षा उपाध्याय ने कहा कि यह फंड लंबी अवधि में संपत्ति बनाने में एक वन स्टॉप सोल्यूशन है। यह निवेशकों के लिए एक बेहतरीन पसंद है जो देश की ग्रोथ स्टोरी में अगले दशक में योगदान करेगा। इसकी कम कीमत होती है और साथ ही यह विविधीकृत पोर्टफोलियो में निवेश करता है जो मुख्य रूप से लॉर्ज कैप और ब्लू चिप कहलाते हैँ।
हर्षा उपाध्याय ने कहा कि इस स्कीम में निवेशक एसआईपी भी लंबे समय के लिए कर सकते हैं। यह आपकी बचत को और ज्यादा बढ़ाएगा। यह स्कीम उनके लिए सही है जो इसमें विश्वास करते हैं कि लंबी अवधि में उन्हें बेहतरीन रिटर्न मिले। वित्त वर्ष 2020-21 में इस फंड हाउस ने कोटक नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड लांच किया था। यह नया फंड 31 मई को खुला है और 14 जून को बंद होगा।