सन फार्मा को 894 करोड़ का फायदा, 2 रुपए हर शेयर पर डिविडेंड दिया
मुंबई– फार्मा सेक्टर की कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स को जनवरी से मार्च के दौरान 894.15 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में यह 399.84 करोड़ रुपए था। सन फार्मा का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 8,522.98 करोड़ रहा, जो सालभर पहले 8,184.94 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च को समाप्त फाइनेंशियल इयर के लिए प्रति शेयर 2 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
बिक्री के लिहाज से भी कंपनी ने चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। जनवरी से मार्च के दौरान भारत में सन फार्मा ने 2,670.9 करोड़ रुपए की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 13% ज्यादा है। इमर्जिंग मार्केट में कंपनी की बिक्री भी पिछले साल से 2.8% बढ़कर 19.2 करोड़ डॉलर की रही। जबकि दुनिया के बाकी बाजारों में यह 5.5% ज्यादा 16.3 करोड़ डॉलर रहा।
सन फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलिप संघवी ने कहा कि भारत में औसत इंडस्ट्री ग्रोथ से हमारा कारोबार लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसी तरह ग्लोबल स्पेशियल्टी की बिक्री भी लगातार सुधरते ट्रेंड में है। कंपनी का एबीटा पिछले साल की समान अवधि से 55.8% चढ़कर 1,956.8 करोड़ रुपए रहा। कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग मार्जिन भी 23.2% रहा। चौथी तिमाही के दौरान कंपनी ने रिसर्च एडं डेवलपमेंट (R&D) पर 557 करोड़ रुपए का खर्च किया है, जो कुल बिक्री का 6.6% हिस्सा रहा।