सोना कॉमस्टार के आईपीओ को मंजूरी मिली, 6 हजार करोड़ जुटाएगी
मुंबई– देश में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन फॉर्गिंग्स यानी सोना कॉमस्टार जल्द ही IPO लाएगी। कंपनी प्राइमरी मार्केट से 6000 करोड़ रुपए जुटाने के तैयारी में है। इसके अलावा मेडी असिस्ट और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक भी IPO लाने की तैयारी में है।
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सोना कॉमस्टार के IPO को मंजूरी भी दे दी है। यह IPO किसी भी ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली भारतीय कंपनी का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा। कंपनी 300 करोड़ रुपए के फ्रेश और 5,700 करोड़ रुपए के शेयर कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जारी करेंगे।
कंपनी ने इसी साल फरवरी में IPO के लिए आवेदन किया था। उम्मीद है कि कंपनी जून के शुरुआत तक IPO लॉन्च कर सकती है। प्राइमरी मार्केट से फंड जुटाने के लिए 2021 में कई कंपनियों ने IPO के लिए आवेदन किया है। इसमें अब बेंगलुरु स्थित डिजिटल लेंडर फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शामिल हो गया है। बैंक 1,330 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) जमा कराया है।
ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक IPO में 330 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर और कंपनी के प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1,000 करोड़ रुपए की कीमत के इक्विटी शेयर जारी करेंगे। बैंक की प्रमोटर संस्था फिनकेयर बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड है, जिसकी बैंक में हिस्सेदारी 78.57% है।
IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज और SBI कैपिटल मार्केट्स को अपनी लीड मैनेजर नियुक्त किया है। IPO से मिले फंड का इस्तेमाल भविष्य की जरूरतों और टियर-3 और टियर-4 शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अपने कारोबार बढ़ाने के लिए करेगी।
फिनकेयर के अलावा मेडी असिस्ट ने भी IPO के लिए सेबी के पास आवेदन भरा है। कंपनी की योजना 840 करोड़ रुपए जुटाने की है। अगर लिस्टिंग की योजना पूरी होती है तो कंपनी भारत में किसी इंश्योरेंस थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर का पहला IPO होगा। TPAयानी थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर एक ऐसी कंपनी या फर्म होती है जो मेडिकल इंश्योरेंस के क्लेम की प्रोसेसिंग करती है।