एयर इंडिया को खरीदने के लिए स्पाइसजेट से ज्यादा ऑफर टाटा ने दिया
मुंबई– एयर इंडिया के लिए चल रही बोली के शुरुआती दौर में टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह से ज्यादा का ऑफर दिया है। सरकार अपनी एयरलाइन कंपनी को अगले मार्च में खत्म होने वाले मौजूदा वित्त वर्ष ही में बेच देना चाहती है। लेकिन, कोविड के चलते ड्यू डिलिजेंस जैसे कई काम टलने से बिक्री प्रक्रिया पूरी होने में कुछ महीने देर हो सकती है।
जानकारों के मुताबिक, सरकारी एयरलाइन कंपनी के वास्ते चल रही बोली के मौजूदा दौर में टाटा संस काफी मजबूत स्थिति में है। कोविड की दूसरी लहर के बीच एयर इंडिया की उड़ानें रद्द हो रही हैं और इसका लोड फैक्टर भी घट गया है। इसकी वजह से कंपनी के कैश फ्लो और वैल्यूएशन में कमी आ रही है।
शामिल होने वाली कंपनी में कई चीजें देखी जाएंगी। जैसे कि उसके पास एयरलाइन कारोबार चलाने का कितने साल का अनुभव है। कितने प्लेन के बेड़े को संभाल चुकी है और कितने देशों के लिए उड़ान सेवा दिए हैं। कंपनी का लीडरशिप स्ट्रक्चर, ब्रांड और गुडविल कैसा है। नॉन कोर एसेट के मैनेजमेंट में कितनी महारत हासिल है। रिटायरमेंट और पेंशन बेनेफिट मैनेज करने का कितना अनुभव है। स्टाफ को हैंडल करने की कितनी क्षमता है।
कंपनी के बिकने की प्रक्रिया पूरा होने में देरी हो सकती है। खरीदार कंपनी की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी को जाकर देखना चाहेंगे। लेकिन कोविड के चलते यह कुछ समय के लिए मुमकिन नहीं हो पाएगा। यह बात बुधवार को दीपम (डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट) के सचिव तूहीन कांत पांडे ने कही थी। दीपम कंपनी का विनिवेश कार्यक्रम देखने वाली नोडल एजेंसी है।
पांडे ने कहा था कि सरकार ने एयर इंडिया का विनिवेश इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में पूरा करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन इसमें थोड़ी देरी हो सकती है। मीडिया में आई कुछ खबरों के मुताबिक, एयर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह को निजी हैसियत से बोली लगाने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
कोविड का सबसे ज्यादा असर जिन उद्योगों पर हुआ है, उनमें से एक एयरलाइन इंडस्ट्री भी है। कोविड के बढ़ते संक्रमण के लिए लोगों ने फ्लाइट लेना कम कर दिया है। ऐसे में टाटा संस कंपनी का वैल्यूएशन घटाने के बारे में सोच रही है। वह कंपनी की बैलेंसशीट पर पड़े कर्ज का बड़ा हिस्सा सरकार को उठाने के लिए भी कह सकती है।