सोना की कीमत जा सकती है 60 हजार रुपए प्रति दस ग्राम

मुंबई– अगर आपके घर में इस साल शादी है और आपने अब तक इसके लिए सोना नहीं खरीदा है तो जल्दी खरीद लें, क्योंकि आने वाले दिनों में सोना 60 हजार तक जा सकता है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार 20 अप्रैल को सराफा बाजार में सोना 47,864 पर पहुंच गया है। वहीं MCX की बात करें तो सोना यहां दोपहर करीब 2:30 बजे 47,964 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

अप्रैल महीने में ही सोना 8% महंगा होकर 47,864 पर पहुंच गया है। इस दौरान सोना 3,674 रुपए महंगा हुआ है। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक्सपर्ट को सोने में आगे और तेजी आने की उम्मीद है। अप्रैल में चांदी भी 11% महंगी हुई है। 31 मार्च को अब बाजार बंद हुआ था तब चांदी 62,862 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी जो अब 69,966 रुपए पर पहुंच गई है। यानी इस महीने ही ये 5,948 रुपए महंगी हुई है। 

देश में कोरोना लगातार बढ़ रहा है, जिससे देश में अस्थिरता या अनिश्चितता का माहौल बन गया है। इससे देश ज्यादातर जगह लॉकडाउन लगने लग गया है। इससे भी लोगों में कोरोना के प्रति फिर से डर का माहौल है। इसके अलावा शेयर मार्केट में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में आने वाले समय में सोने में निवेश बढ़ने की पूरी संभावना है। इसके अलावा देश में महंगाई भी बढ़ने लगा है। इससे भी सोने के दाम बढ़ रहे हैं। अगर ऐसा ही महौल रहा तो आने वाले 5 से 6 महीनों में ही सोना 60 हजार रुपए पर पहुंच सकता है। 

सोने में अभी जिस हिसाब की तेजी है अगर वैसा ही चलता रहा तो सोना मई के आखिर तक 55 हजार तक पहुंच सकता है। अभी कोरोना के कारण ज्यादातर चीजें सोने के सपोर्ट में ही हैं। ऐसे में अगर आप बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो इसमें निवेश कर सकते हैं। 

कोरोना के कारण दुनियाभर में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। इसके शेयर बाजार में ज्यादा उतार-चढ़ाव होत रहा है। माना जाता है कि इस दौरान निवेशक शेयरों से पैसा निकालकर सोने में निवेश करते हैं। इससे भी सोने के दाम बढ़ने लगते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर कमजोर हो रहा है। इतना ही नहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है। इससे भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *