1 अप्रैल से महंगे हो जाएंगे मोबाइल फोन, कारें भी होंगी महंगी

मुंबई– 1 अप्रैल से मारुति और निसान की कार महंगी होने वाली हैं। तो होंडा ने भी अपने टू-व्हीलर की कीमतें बढ़ाने का एलान किया है। अब इस लिस्ट में मोबाइल फोन भी शामिल हो चुके हैं। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2020-21 के आम बजट में घोषणा की थी कि लोकल मोबाइल पार्ट्स, मोबाइल चार्जर और एडॉप्टर, गैजेट्स बैटरी, हेडफोन पर इंपोर्ट ड्यूटी 2.5% बढ़ाई जाएगी। ऐसे में इनकी कीमतों में इजाफा हो सकता है। 

सरकार ने बीते 4 साल में इन प्रोडक्ट्स पर औसतन करीब 10% तक इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई है। इससे देश में मोबाइल फोन का प्रोडक्शन करीब तीन गुना तक बढ़ गया है, लेकिन ये चीजें महंगी हुई हैं। इसी का असर है कि 2016-17 तक देश में 18,900 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन बनते थे। 2019-20 में देश में 1.7 लाख करोड़ रुपए के फोन बनने लगे। 

सरकार ने बजट 2021 में कई आइटम पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की बात कही है। सरकार इस कदम से 20,000 करोड़ से 21,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व हासिल कर सकती है। कोरोना महामारी के चलते सरकारी खजाना भी तेजी से खाली हुआ है। ऐसे में अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। 

इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि देश के अंदर बड़ा वर्ग सस्ते स्मार्टफोन खरीदने वाला है। इंपोर्ट ड्यूटी से फोन की कीमत में न्यूनतम 100 रुपए तक का अंतर आता है, तब इसका ग्राहकों की जेब पर ज्यादा असर नहीं होगा। मिड बजट या प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में ज्यादा अंतर देखने को मिल सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *