रेडमी के फोन हुए सस्ते, 31 मार्च तक मिलेगा सस्ता फोन
मुंबई– रेडमी ने नोट 9 सीरीज, रेडमी 9 प्राइम और रेडमी 9i स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। अब यह पहले से 2 हजार रुपए तक सस्ते हो हो गए हैं। रेडमी नोट 9 सीरीज में नोट 9 प्रो मैक्स, नोट 9 प्रो, नोट 9 शामिल हैं। नई कीमतों के साथ इन्हें अमेजन इंडिया और ऑफिशियल साइट के साथ ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।
सबसे ज्यादा 2 हजार रुपए का डिस्काउंट रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और 9 प्रो के चुनिंदा वैरिएंट्स पर मिल रहा है। कटौती के बाद नोट 9 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए हो गई है, जो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। इसके टॉप 6 जीबी रैम औ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को अब 17499 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
नोट 9 प्रो की शुरुआती कीमत अब 12,999 रुपए हो गई है। नोट 9 के 4GB+128GB वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट्स की कीमतों में एक हजार रुपए तक की कटौती की गई है, रेडमी 9 प्राइम पर भी एक हजार रुपए तक जबकि रेडमी 9i पर सिर्फ 300 रुपए की कटौती की गई है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह कटौती सिर्फ 31 मार्च तक के लिए हैं। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई सफाई नहीं दी है कि कटौती स्थाई है या अस्थाई।