चीनी कंपनी के साथ मिलकर सस्ता लैपटॉप लाएगी जियो
मुंबई– सस्ते डेटा और फोन के बाद अब जियो एक लो-कॉस्ट लैपटॉप पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे जियोबुक नाम से उतारा जा सकता है और यह जियो-ओएस पर काम करेगा। लैपटॉप में तमाम जियो ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगी और यह भी कहा जा रहा है कि 4GLTE को सपोर्ट करेगी।
इससे पहले भी साल 2008 में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जियो लैपटॉप सेगमेंट में काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि लैपटॉप कंपनी को मोबाइल फोन यूजर्स के परे ऐसे ग्राहकों तक पहुंचने में मदद कर सकता है जो बजट फ्रेंडली कंप्यूटिंग डिवाइस की तलाश कर रहे हैं।
एक्सडीए डेवलपर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जियो ने जियोबुक के लिए चीनी निर्माता ब्लूबैंक कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की है। यह कंपनी अपने कारखाने में पहले से ही जियोफोन मॉडल बना रही है।
एक्सडीए डेवलपर्स के अनुसार, उसने आंतरिक दस्तावेजों से यह जानकारी इकट्ठा की है कि जियोबुक का डेवलपमेंट पिछले साल सितंबर की शुरुआत में शुरू हुआ था और 2021 की पहली छमाही तक जारी रहने की उम्मीद है। डिवाइस के अप्रैल-मिड तक प्रोडक्ट वैलिडेशन टेस्ट स्टेज तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके साथ एक तस्वीर भी शेयर की गई है, जो बताती है कि लैपटॉप पूरी तरह से तैयार होने के बाद कैसा दिखेगा।
लीक इमेज में देखा जा सकता है कि लैपटॉप में विंडोज-की भी है, लेकिन डिवाइस को विंडोज पर चलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि अगर जियो वास्तव में जियोबुक पर काम कर रहा है तो स्पेसिफिकेशन अलग होंगी। एक्सडीए डेवलपर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जियोबुक के वर्तमान प्रोटोटाइप में 1366×768 पिक्सल रिजोल्यूशन डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा, जो स्नैपड्रैगन X12 4G मोडेम के साथ आएगा। लैपटॉप के एक मॉडल में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। एक अन्य मॉडल में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।
जियोऐप्स जैसे जियोस्टोर, जियोमीट और जियोपेजेस को जियोबुक में प्री-इंस्टॉल मिल सकती हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स जैसे टीम्स, एज और ऑफिस भी मिल सकती हैं। जियोबुक की कीमत के बारे में डिटेल सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि लैपटॉप इस साल के अंत में एक बजट सेगमेंट के तहत उपलब्ध हो सकता है।