पीएनबी हाउसिंग और यस बैंक मिलकर बांटेंगे कर्ज

मुंबई– पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस और यस बैंक ने स्ट्रैटेजिक को-लेंडिंग यानी मिलकर लोन बांटने का करार किया है। इस करार से होम लोन कंपनी और बैंक को मिलकर सस्ती दरों पर रिटेल होम लोन बांटने में आसानी होगी। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने इस बात का जिक्र स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में किया है। उसने कहा है कि इस करार के जरिए पुराने और नए होम लोन कस्टमर को शानदार अनुभव मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए होम लोन कंपनी और बैंक एक-दूसरे की क्षमताओं का इस्तेमाल करेंगे। 

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि कस्टमर को उनकी जरूरत के हिसाब से सस्ती दरों पर रिटेल होम लोन मुहैया कराया जाएगा। लोन एप्लिकेशन की छानबीन हाउसिंग फाइनेंस कंपनी और बैंक मिलकर करेंगे और आपसी बातचीत से तय अनुपात में लोन देंगे। 

करार के तहत होम लोन शुरू होने से लेकर उसके खत्म होने तक कस्टमर को सारी सुविधाएं पीएनबी हाउसिंग मुहैया कराएगी। इन सुविधाओं में लोन सोर्सिंग से लेकर डॉक्यूमेंटेशन और कलेक्शन तक शामिल होगा। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लोन से जुड़ी जरूरी जानकारी बैंक को मुहैया कराती रहेगी। 

बैंकिंग रेगुलेटर RBI ने 2020 में हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को बैंकों के साथ मिलकर लोन बांटने की इजाजत दी थी। यह कदम नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) और दूसरे बैंकिंग संस्थानों को एक-दूसरे के फायदे वाली रिस्क असेसमेंट सुविधाएं मुहैया कराने में मदद के लिए उठाया गया था। नवंबर 2020 में पेश किया गया को-लेंडिंग का संशोधित मॉडल लेंडर्स को ऐसे ग्राहकों को ज्यादा लोन बांटने में ज्यादा सहूलियत देता है, जिनकी पहुंच बैंकिंग सिस्टम तक नहीं है या बहुत कम है। 

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के रिटेल बिजनेस हेड राजन सूरी कहते हैं, ‘घरेलू वित्तीय क्षेत्र में एक ऐतिहासिक बदलाव हो रहा है। ज्यादातर बैंक और NBFC नए जमाने की टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। वे उनके जरिए ग्राहकों को बेहतर उत्पाद और सेवाएं मुहैया कराने के नए तरीके निकालने की कोशिश कर रहे हैं। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से रिटेल होम लोन बिजनेस में संभावनाओं का पिटारा खुल गया है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *