जियो और बीएसएनएल की इस प्लान में देखिए कौन है सबसे सस्ता
मुंबई– रिलायंस जियो अपने फीचर फोन ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आया है। जियो 1 मार्च से ‘नया जियो फोन 2021 ऑफर’ के तहत 3 नए ऑफर्स की शुरुआत करेगा। इसमें जियो फोन खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी 1999 और 1499 रुपए के दो ऑफर देगी। इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों के लिए कंपनी 749 रुपए का नया प्लान लेकर आई है।
इस प्लान के तहत अगर आप जियो फोन खरीदते समय 1999 रुपए चुकाते हैं तो आपको 2 साल की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर महीने 2 GB डाटा भी मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इस ऑफर के साथ ग्राहकों को 2 साल तक रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी।
आप जियो फोन खरीदते समय 1999 रुपए चुकाते हैं तो 1 साल की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर महीने 2 GB डाटा भी मिलेगा। कंपनी ने अपने मौजूदा जियो फोन यूजर्स के लिए भी 749 रुपए का नया ऑफर लेकर आया है। इस प्लान में 1 साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर महीने 2 GB डाटा भी मिलेगा। यानी 1 साल तक रिचार्ज की छुट्टी। इन तीनों ही ऑफर्स का फायदा 1 मार्च से लिया जा सकेगा।
BSNL ने 3 नए DSL ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। इन तीनों की कीमत 299 रुपए, 399 रुपए और 555 रुपए रखी गई है। इन सभी प्लान में उपभोक्ताओं को 10Mbps की स्पीड से डाटा तक मिलेगा और इन प्लानस की वैलिडिटी 1 महीने की रहेगी। ये ब्रॉडबैंड प्लान 1 मार्च से उपलब्ध होंगे।
इस प्लान का नाम 100GB CUL है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 10Mbps की स्पीड से 100GB डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ब्रॉडबैंड प्लान को 6 महीने के लिए खरीदा जा सकता है और इसके लिए नए यूजर्स को 500 रुपए का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट करना होगा।
इस प्लान का नाम 200GB CUL है। इस प्लान में 10Mbps की स्पीड से 200GB डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। यूजर्स को प्लान कम-से-कम एक महीने के लिए सब्सक्राइब करना होगा और इसके लिए 500 रुपए जमा कराने होंगे।