लोढ़ा ग्रुप आईपीओ में दो बार फेल हुआ, अब तीसरी बार लेकर आएगा आईपीओ
मुंबई– Macrotech Developers (Lodha Developers) आईपीओ के जरिए 2500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने सेबी में ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किया है। यह तीसरा मौका होगा, जब कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इसके पहले भी 2018 और 2009 में वह आईपीओ लाने की कोशिश कर चुकी है।
रियल्टी सेक्टर में आए उछाल को देखते हुए एक बार फिर आईपीओ लाने की तैयारी में है। आईपीओ के लिए DRHP की ई-फाइलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है। Lodha के इस आईपीओ में मुख्य रुप से शेयरों का प्राइमरी इश्यू शामिल होगा। आईपीओ से प्राप्त पैसे का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज को घटाने, जमीन अधिग्रहित करने और नए प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट पर किया जाएगा।
लोढ़ा डेवलपर्स अपने लक्जरी प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है। मुंबई का ट्रंप टावर और लंदन का Grosvenor Square इसके ही बनाए हुए हैं। कंपनी ने 2009 और 2018 में भी आईपीओ लाने की तैयारी की थी लेकिन खराब बाजार स्थितियों को देखते हुए आईपीओ की योजना को वापस ले लिया गया था।
इस आईपीओ पर 10 बैंक काम कर रहे है। एक्सिस कैपिटल, जे पी मोर्गन, और कोटक बैंक लीड एडवाइजर है। ICICI Securities, एडलवाइस, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल, जे एम फाइनेंशियल आदि भी इसमें हैं। मुंबई स्थित एक औऱ रियल्टी कंपनी Puranik Builders को भी सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है। ये कंपनी भी जल्द ही प्राइमरी मार्केट में दस्तक दे सकती है।