वित्त वर्ष 2022 में इन टॉप 5 सेग्मेंट्स और उनके शेयरों पर नजर रखें
मुंबई– वित्त वर्ष 2022 के रूप में नई शुरुआत होने ही वाली है। नवीनतम बजट घोषणाओं को पहले शेयर बाजार ने बेहतरीन प्रतिसाद दिया है। जब से वित्त मंत्री ने अपना बजट भाषण अपने छोटे से मेड-इन-इंडिया टैबलेट से दिया, तब से बेंचमार्क सूचकांकों में 9% से अधिक की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2022 में किन टॉप 5 सेग्मेंट्स और उनके शेयरों पर नजर रखने चाहिए इस बारे में बता रहें हैं एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट-डीवीपी ज्योति रॉय।
बीएफएसआईः सरकार ने बीएफएसआई क्षेत्र, विशेष रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत करने के लिए टारगेटेड कई घोषणाएं की हैं। उनमें से 20 हजार करोड़ रुपए के रीकैपिटलाइजेशन और तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के लिए बेड बैंक बनाना शामिल है। हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए एक साल की अतिरिक्त टैक्स छूट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, डिस्कॉम्स को कर्ज देने वाले वित्त संस्थानों को भी लाभ होगा, जिनके लिए 5 साल में डिस्कॉम-केंद्रित योजनाओं के लिए 3.05 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। स्टॉक्स: एसबीआइएन, बीओबी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, कैनफिन होम, पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और आरईसी।
फार्मास्युटिकल्सः इस साल, वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य कल्याण पर खर्च दोगुना से अधिक किया है। वित्त वर्ष 2021 में 94,452 करोड़ रुपए का प्रावधान था, जिसे वित्त वर्ष 2022 में बढ़ाकर 2,23,846 करोड़ रुपए किया गया है। इसके अलावा कोविड-19 वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपए रखे हैं, और यह राशि बढ़ सकती है। स्टॉक्स: अपोलो अस्पताल, नारायण हृदयालय, कैडिला और सिप्ला।
बेशकीमती धातुएं, जेम्स और ज्वैलरीः हालांकि सोने और चांदी के लिए कस्टम ड्यूटी 12.5% से घटाकर 7.5% कर दी गई है, गोल्ड, सिल्वर और डोर बार पर 2.5% का एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस लगाया गया है। सरकार पहले से वसूले गए 7.5% के मुकाबले सिंथेटिक कट और पॉलिश स्टोन्स (रत्न) पर 15% का कस्टम शुल्क भी लगाएगी। भारतीय ज्वेलरी कंपनियां इससे बड़े पैमाने पर लाभान्वित होने के लिए तैयार हैं। स्टॉक्स: टाइटन कंपनी और वैभव ग्लोबल।
टेक्सटाइल्स: पीएलआई स्कीम्स के अलावा सरकार ने टेक्सटाइल पार्कों में मेगा निवेश की घोषणा की है। नायलॉन चिप्स, नायलॉन फाइबर, कैप्रोलैक्टम और यार्न पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से घटाकर 5% कर दी गई है। इस कदम से भारतीय कपड़ा कंपनियों की कई, ग्लोबल सक्सेस स्टोरी का रास्ता खुलेगा। स्टॉक्स: सियाराम सिल्क मिल्स, अरविंद लिमिटेड और वर्धमान टेक्सटाइल्स।
सोलर पम्प्सः भारत क्लीनर और हरियाली वाले भविष्य की ओर आगे बढ़ रहा है और यह आपके पोर्टफोलियो को आगे बढ़ने वाले ग्रीन सेग्मेंट्स में विविधता लाने का एक अच्छा आइडिया है। इस साल, सरकार ने सोलर लालटेन और सोलर इनवर्टर पर कस्टम ड्यूटी क्रमशः 5% से बढ़ाकर 15% और 20% कर दी है। यह घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहित करेगा और कुछ प्रमुख कंपनियों को लाभ होगा। स्टॉक: शक्ति पंप और क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स।