यस बैंक का शेयर 6 रुपए तक जा सकता है, आएगी भारी गिरावट

मुंबई– यस बैंक के निवेशकों को बड़ा झटका लग सकता है। इसका शेयर 6 रुपए तक जा सकता है। ककई ब्रोकरेज फर्म्स ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है। वित्त वर्ष 2021 की दिसंबर तिमाही में बैंक को 150 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, बैंक का NPA भी घटकर 15.36% हो गया। इसके बावजूद स्टॉक्स की कीमतें लगातार गिर रही हैं। कल इसका शेयर 3.36% की गिरावट के साथ 15.80 रुपये चला गया।

ब्रोकरेज फर्म्स ने एमके रिसर्च ने कहा कि यस बैंक का शेयर और गिर सकता है। यह 11 रुपए तक जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका रिटर्न रेशियो सही नहीं है। साथ ही इसका वैल्यूएशन भी अधिक है और इसका रिस्क-रिवॉर्ड भी अनुकूल नहीं है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि बैंक नए मैनेजमेंट और RBI की मदद से भले ही बैंक को कुछ हद तक रेस्क्यू किया हो, लेकिन इसे फायदेमंद रिटेल बैंक बनाने के लिए दूसरे तरह के प्राइवेट मैनेजमेंट की जरूरत है।

रिपोर्ट में कहा गया कि बैंक के NPA में तीसरी तिमाही में सुप्रीम कोर्ट की रोक के कारण कमी आई है। जबकि, बैंक का स्ट्रेस पूल इसके कुल लोन का 11% यानी 18.5 करोड़ रुपये है जो दर्शाता है कि इसका ऐसेट क्वालिटी अभी भी रिस्क में है। इसके साथ ही बैंक ने अपने 4.1% लोन को रिस्ट्रक्चर किया है, जो देश के किसी भी बैंक से अधिक है।

एलारा कैपिटल ने यस बैंक के स्टॉक्स के लिए तो सिर्फ 6 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका कहना है कि इसके स्टॉक्स गिरकर 6 रुपये से भी नीचे जा सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि बैंक का नया स्ट्रेस्ड लोन 17% है, जबकि उसका कुल आउटस्टैंडिंग स्ट्रेस लोन 29% से बढ़कर 39% हो गया है। तिमाही आधार पर भले ही बैंक का टैक्स से पहले का प्रॉफिट 150 करोड़ रुपये है, लेकिन सालान आधार पर इसमें 101% की गिरावट आई है। बैंक के ऐसेट क्वालिटी में और गिरावट आई है। तिमाही आधार पर बैंक का डिपोजिट 8% बढ़ा है, लेकिन सालाना आधार पर बैंक के डिपोजिट में 12% की गिरावट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *