एयरटेल का शेयर 6 पर्सेंट बढ़ा, आगे कितना बढ़ेगा, जानिए यहां पर
मुंबई- टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के शेयरों में बुधवार को जोरदार तेजी देखने को मिली है। एयरटेल का शेयर 6 पर्सेंट बढ़ा था। यह 602 रुपए पर चला गया। यह अपने रिकॉर्ड हाई के करीब है। कंपनी को डिपार्टमेंट आफ टेलिकम्युनिकेशन से FDI की लिमिट बढ़ाने को मंजूरी मिली है। एयरटेल विदेशी निवेश की लिमिट 100 फीसदी पूरी करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी और इसी खबर से शेयर इसका आज बढ़ गया।
एयरटेल के शेयर में पिछले 3 महीने में 45 पर्सेंट की तेजी आई है। 13 अक्टूबर 2020 को शेयर का भाव 415 रुपए था। अब यह 602 रुपये पर पहुंच गया। ब्रोकरेज हाउस एयरटेल को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भारती एयरटेल में निवेश की सलाह देते हुए लक्ष्य 730 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के अनुसार साल 2020 में जहां जियो का रेवेन्यू मार्केट शेयर 37 फीसदी पहुंचा, वहीं एयरटेल का भी 32 फीसदी तक पहुंच गया। नए साल 2021 की बात करें तो टैरिफ हाइक और डाटा सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ने से यह ग्रोथ बनी रहेगी। एयरटेल की प्रति ग्राहक कमाई अच्छी है। बढ़ते फ्री कैश-फ्लो, इंडस टावर डील से कर्ज में कमी संभव होने का फायदा भी कंपनी को मिलेगा।
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने एयरटेल के शेयर का लक्ष्य 680 रुपये तय किया है। विदेशी निवेश की लिमिट 100 फीसदी करने पर काम शुरू हो गया है। दिसंबर तिमाही में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स जोड़ने और आगे टैरिफ हाइक का फायदा कंपनी को मिलेगा। कंपनी की प्रति ग्राहक कमाई दिसंबर तिमाही में 165 रुपये हो जाने का अनुमान है।