सेंसेक्स पहली बार 46 हजार के पार बंद, मार्केट कैप 183 लाख करोड़

मुंबई-बाजार में लगातार 8वें दिन रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई। बुधवार को शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। BSE सेंसेक्स 494.99 ऊपर 46,103.50 पर और निफ्टी 136.15 अंक ऊपर 13,529.10 पर बंद हुआ। क्लोजिंग के लिहाज से दोनों इंडेक्स का यह हाइएस्ट लेवल है।  

इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 181.54 अंक ऊपर 45,608.51 पर और निफ्टी 37.20 अंक ऊपर 13,392.95 पर बंद हुआ था। हालांकि, कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 46,164.10 और निफ्टी ने 13,548.90 के स्तर को टच किया। यह दोनों इंडेक्स का ऑलटाइम हाई लेवल है। 

मंगलवार को बाजार की बढ़त को IT और बैंकिंग शेयरों ने लीड किया। निफ्टी IT इंडेक्स 186 अंक ऊपर 22,803 पर और निफ्टी बैंक इंडेक्स 447 अंकों की बढ़त के साथ 30,709 पर बंद हुआ है। बाजार में रिकॉर्ड तेजी के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 182.92 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। हालांकि, यह कारोबार के दौरान 183 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया था। 

बाजार में तेजी की प्रमुख वजह – 

1. अमेरिका में वैक्सीन अप्रुवल – अमेरिका में ड्रग रेगुलेटर द्वारा जारी नए दस्तावेजों में फाइजर द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन सुरक्षित कहा गया है। इससे अनुमान है कि जल्द ही वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रुवल मिल सकती है। इसके अलावा अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने मंगलवार को 916 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज का प्रस्ताव पेश किया। 

2. एशियाई बाजारों में तेजी – एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स और हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स में शानदार तेजी दर्ज की गई। 

3. नो डील ब्रेक्जिट? – ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं हो सका तो जैसे हालात पहले थे, वैसे ही बने रहेंगे। 

4. दिग्गज शेयरों में तेजी – घरेलू बाजार में दिग्गज शेयर जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, HDFC बैंक और इंफोसिस के शेयरों में शानदार बढ़त से बाजार की बढ़त को मजबूती मिली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *