चांदी 10,400 रुपये महंगी होकर अब रिकॉर्ड  2,14,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची

मुंबई- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों ने 1,685 रुपये की छलांग लगाई। इस तेजी के साथ पीली धातु ने उछलकर 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। यह उछाल वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के कारण आया। इसी के साथ चांदी की कीमतों में भी 10,400 रुपये प्रति किलोग्राम की बंपर बढ़ोतरी हुई। यह 2,14,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्‍स सहित) के सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सराफा संघ ने यह जानकारी दी है।

सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को एक और नई रिकॉर्ड ऊंचाई देखी गई। इससे सराफा बाजार में तेजी का दौर जारी रहा। उन्होंने कहा कि अमेरिका में ब्याज दरें कम होने, राजकोषीय चिंताएं बढ़ने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के अधिक अनिश्चित होने के कारण निवेशकों की रुचि चांदी और सोने में काफी बढ़ गई है। इस वजह से लोग सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कीमती धातुओं की चमक बढ़ी। सोना हाजिर 80.85 डॉलर यानी 1.86 फीसदी बढ़कर 4,420.35 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी 2.31 डॉलर या 3.44 फीसदी बढ़कर 69.45 डॉलर प्रति औंस के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। सोने और चांदी की कीमतों में यह रिकॉर्ड उछाल निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है। जब अर्थव्यवस्थाएं अनिश्चित होती हैं और ब्याज दरें कम होती हैं तो निवेशक अक्सर सोने और चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों में पैसा लगाना पसंद करते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *