हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने कोर्ट में प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की अपील दाखिल की
मुंबई- भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने लंदन की एक कोर्ट में अपने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की नई अपील दाखिल की है। भारत की ED और CBI की टीमें भी लंदन में मौजूद हैं। वो क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस (CPS) की मदद कर रही हैं ताकि नीरव की अपील का विरोध किया जा सके। CPS इंग्लैंड और वेल्स में एक इंडिपेंडेंट पब्लिक एजेंसी है, जो केस लड़ती है।
नीरव को भारत में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है और वो पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में ट्रायल का सामना करने के लिए वांटेड है। नीरव पर 6,498 करोड़ रुपए से ज्यादा के फ्रॉड का आरोप है। ब्रिटेन की एक कोर्ट ने पहले ही भारत सरकार के पक्ष में उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है।
नीरव मोदी की तरफ से अब तक जमानत की अर्जियां करीब दस बार खारिज हो चुकी हैं। सीनियर वकील स्वप्निल कोठारी ने बताया कि, “अपील के लिए ग्राउंड्स बहुत लिमिटेड हैं। मेंटल हेल्थ, टॉर्चर का डर या जेल की खराब कंडीशंस जैसी दलीलें ही बची हैं।”
PNB को हुए 14,000 करोड़ के नुकसान की रिकवरी में मदद मिलेगी।
दूसरे भगोड़ों (मेहुल चोकसी, विजय माल्या) को भी मैसेज जाएगा ।
भारतीय बैंकिंग सिस्टम में लोगों का भरोसा बढ़ेगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की इमेज मजबूत होगी ।
कोर्ट में आगे क्या हो सकता है?

