छोटे निवेशकों को डेट प्रतिभूतियों में निवेश पर प्रोत्साहन देने की योजना बना रहा सेबी
मुंबई: बाजार नियामक सेबी ने खुदरा निवेशकों की कुछ श्रेणियों को ऋण प्रतिभूतियों के सार्वजनिक निर्गमों में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहनों का प्रस्ताव दिया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इश्यूअर्स को वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, सशस्त्र बलों के कर्मियों और खुदरा ग्राहकों जैसे निवेशकों को ज्यादा ब्याज दर या निर्गम मूल्य पर छूट के रूप में प्रोत्साहन देने की मंजूरी देने का प्रस्ताव दिया है।
यह प्रस्ताव सेबी के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के सार्वजनिक निर्गम पर हालिया आंकड़ों के विश्लेषण के बाद आया है। इस तरह के निर्गमों से जुटाई गई राशि 2023-24 में 191.68 अरब रुपये से घटकर 2024-25 में 81.49 अरब रुपये रह गई है। वर्तमान में सेबी किसी भी निर्गम से जुड़े व्यक्ति को वैध शुल्क या कमीशन को छोड़कर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नकद, वस्तु या सेवाओं के रूप में प्रोत्साहन देने से रोकता है।
सेबी ने बड़े कर्ज वाली कंपनियों के अनुपालन बोझ को कम करने के लिए एक प्रस्ताव रखा है। अब उन सूचीबद्ध कंपनियों को ही बड़ा माना जाएगा जिनका आकार 5,000 करोड़ रुपये होगा। अभी यह सीमा 1,000 करोड़ रुपये है। इससे ऐसी संस्थाओं की संख्या 137 से घटकर 48 हो जाएगी। इन नियमों के लागू होने के बाद कंपनियों को कम मानकों का पालन करना होगा। नियमों को पूरा करने से लागत बढ़ जाती है।


 
  
 