टेस्ला ने सीईओ एलन मस्क को दिया 2.59 लाख करोड़ रुपये का शेयर, यह कारण
मुंबई-टेस्ला ने सीईओ एलन मस्क को 29 अरब डॉलर (2.59 लाख करोड़ रुपये) मूल्य के 9.6 करोड़ प्रतिबंधित शेयर दिए हैं। यह शेयर एक जज की ओर से कंपनी को उनके भारी वेतन पैकेज को रद्द करने का आदेश दिए जाने के मात्र छह महीने बाद दिया गया है। कंपनी ने कहा, मस्क को सबसे पहले टेस्ला को प्रति शेयर 23.34 डॉलर का भुगतान करना होगा। यह मस्क को दिए गए 2018 वेतन पैकेज के प्रति शेयर मूल्य के बराबर है
टेस्ला ने अपने निवेशकों को बताया कि यह शेयर ग्रांट मस्क को कंपनी में बनाए रखने के लिए दिया गया है, क्योंकि उनका ध्यान टेस्ला के अलावा उनकी अन्य कंपनियों जैसे स्पेसएक्स, XAI और न्यूरालिंक पर भी है। राजनीति में भी उनका ध्यान है। ये शेयर ऐसे नहीं कि मस्क को तुरंत मिल जाएंगे। इसके लिए उन्हें 2027 तक टेस्ला में बड़े ओहदे पर काम करना होगा। हर शेयर के लिए 23.34 डॉलर भी देने होंगे।
ये 2018 के कंपनसेशन पैकेज की कीमत के बराबर है। साथ ही, इन शेयरों को पांच साल तक बेच भी नहीं सकते सिवाय टैक्स या खरीद की कीमत चुकाने के लिए। मस्क टेस्ला में 13 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं। उन्होंने पिछले महीने कंपनी की कमाई से जुड़े एक कॉल में संकेत दिया था कि वे टेस्ला में और ज्यादा शेयर चाहते हैं।
2018 में टेस्ला ने मस्क को जो कंपनसेशन पैकेज दिया था, उसकी कीमत उस समय लगभग 56 अरब डॉलर आंकी गई थी। यानी, करीब 4.9 लाख करोड़ रुपए। यह पैकेज स्टॉक ऑप्शंस पर आधारित था, जो टेस्ला के शेयरों की कीमत और कंपनी के प्रदर्शन पर निर्भर था। हालांकि यह राशि समय के साथ बदलती रही, क्योंकि शेयरों की कीमत में उतार-चढ़ाव होता रहा। उस समय इसे दुनिया का सबसे बड़ा सीईओ पैकेज माना गया था।
पिछले साल डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी की चांसलर कैथलीन सेंट जे. मैककॉर्मिक ने इसे रद्द कर दिया था। जज ने कहा कि टेस्ला के शेयरधारकों को इस पैकेज की पूरी जानकारी नहीं दी गई थी और कंपनी के बोर्ड के सदस्य पूरी तरह से स्वतंत्र नहीं थे। टेस्ला ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है और कंपनी के वकीलों का कहना है कि शेयरधारकों ने दो बार इस पैकेज के पक्ष में वोट किया था, इसलिए इसे दोबारा लागू करना चाहिए। टेस्ला इस समय आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है। कंपनी के मुनाफे में कमी आई है और 2024 की तीसरी तिमाही के बाद से तिमाही आय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

