एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का डिविडेंड यील्ड और एक्सिस का स्पेशल सिचुएशन एनएफओ लांच
मुंबई- देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC AMC) ने डिविडेंड यील्ड फंड का नया एनएफओ लांच किया है। यह स्कीम ओपन एंडेड इक्विटी फंड है जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से डिविडेंड यील्ड कंपनियों के शेयरों में करना है। साथ ही उन कंपनियों में निवेश करेगी जिनका लगातार ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा हो।
कंपनी की ओर से जारी प्रेस बयान के मुताबिक डिविडेंड यील्ड एक अच्छा वैल्यूएशन वाला इंडीकेटर है और उन कंपनियों के पास अच्छा कैश फ्लो बिजनेस में होता है जिनका ऊंचा डिविडेंड यील्ड है। इस तरह की कंपनियों के पास इक्विटी पर ज्यादा रिटर्न होता है। डिविडेंड यील्ड एक फाइनेंशियल रेशियो है जो यह दिखाता है कि कंपनी के पास डिविडेंड या बायबैक में हर साल कितना पेआउट है। कंपनी ने कहा है कि 3 साल के नजरिये से इसमें निवेश कर सकते हैं।
इसी तरह एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक्सिस स्पेशल सिचुएशन फंड को लांच किया है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो स्पेशल सिचुएशन थीम का पालन करती है और ग्रोथ के अवसरों पर फोकस करती है। इसका बेंचमार्क निफ्टी 500 टीआरआई होता है। यह एनएफओ 4 को खुला है और 18 दिसंबर को बंद होगा।