रामदेव की यह कंपनी पहली बार देगी बोनस शेयर, यह है इसकी तारीख
मुंबई- रामदेव की पतंजलि फूड्स शेयरधारकों को बोनस शेयर देगी। ये बोनस शेयर 2:1 के अनुपात में होंगे। इसका मतलब है कि जिनके पास पतंजलि फूड्स का 1 शेयर है, उन्हें 2 नए शेयर मुफ्त में मिलेंगे। कंपनी ने बताया कि इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए एक नोटिस भेजा जाएगा। कंपनी ने पहली बार बोनस शेयर की घोषणा की है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की गई है। ये शेयर उन शेयरधारकों को मिलेंगे जिनके नाम रिकॉर्ड में दर्ज होंगे। अभी ये तय नहीं हुआ है कि बोनस शेयर पाने के लिए रिकॉर्ड डेट क्या होगी। कंपनी जल्द ही इसकी घोषणा करेगी। कंपनी लगभग 72,50,12,628 शेयर जारी करेगी। हर शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये होगी।
कंपनी का कहना है कि बोनस शेयर 16 सितंबर, 2025 तक शेयरधारकों के खातों में जमा कर दिए जाएंगे। ये बोनस शेयर कंपनी के रिजर्व फंड से दिए जाएंगे। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी है। बोनस शेयर जारी होने से पहले कंपनी का शेयर कैपिटल 72,50,12,628 रुपये था। बोनस शेयर जारी होने के बाद ये बढ़कर 217,50,37,884 रुपये हो जाएगा। पिछले दो साल में पतंजलि फूड्स के शेयरों में 48.42% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले तीन सालों में ये शेयर 79.49% तक बढ़ गए हैं।