एयरटेल के शेयर पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर, 2009 रुपये के पार हो गया भाव
मुंबई-देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर की कीमत आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। बीएसई पर कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 2 फीसदी तेजी के साथ ₹2,009.80 पर पहुंच गया। इस कैलेंडर ईयर में इसने शेयर बाजार से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। इस दौरान यह 27% उछल चुका है जबकि बीएसई सेंसेक्स में सिर्फ 6% की बढ़त हुई है।
भारती एयरटेल के पार्टली-पेड शेयर भी ₹1,532.90 पर पहुंच गए। इस कैलेंडर ईयर में इसमें 30% तेजी आई है। भारती एयरटेल 12 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हासिल करने वाली देश की चौथी कंपनी है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ पहले नंबर पर है। प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक 15.26 लाख करोड़ के साथ दूसरे और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 12.46 लाख करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर है।
जानकारों का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियों का प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) अगले 3-5 साल में लगभग 12% की दर से बढ़ेगा। टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ में अगले कैलेंडर ईयर में करीब 15% बढ़ोतरी की संभावना है। माना जा रहा है कि पिछले साल के अंत तक भारत में 5G ग्राहकों की संख्या 29 करोड़ तक पहुंच गई।