मंडियों में टमाटर हुआ लाल, अब 50 रुपये वाला भाव 80 रुपये के पार पहुंचा
मुंबई- राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही मंडियों में टमाटर का भाव में भी तेजी आ गई है। आलम यह है कि तीन दिन पहले 40 से 50 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से बिकने वाला टमाटर का भाव अब 80 रुपये तक पहुंच गया है। कारोबारियों का दावा है कि आने वाले दिनों में टमाटर के रेट और बढ़ सकते हैं।
दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी, ओखला सब्जी मंडी, आजादपुर सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर की आवक कम होने से टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं। इस भीषण गर्मी में कई जगह फसल खराब हो जाती है, जिससे जून और जुलाई में टमाटर के भाव तेज हो जाते हैं।
बेंगलुरु से आने आने वाला टमाटर का थोक भाव 1000 रुपये प्रति 25 किग्रा है, जबकि कुछ दिनों पहले इसका रेट 700-800 के बीच था। बीते पांच महीने से टमाटर के किसानों को टमाटर के औने पौने दाम ही मिल पा रहे थे।
बीते तीन दिनों से टमाटर का भाव तेज हुआ है। मंडी में ही इसका रेट 40 रुपये प्रति किग्रा से अधिक है, जबकि रिटेल में इसका दाम 70 से 80 रुपये प्रति किग्रा है।
जून की गर्मी में लोकल टमाटर की फसल खत्म हो जाती है। मंडी में टमाटर शिमला और बेंगलुरु से आता है और यह ऊंची कीमत पर बिकता है। अभी कुछ दिन इसकी कीमत ऐसे ही और ज्यादा रहेगी और इससे ज्यादा भी बढ़ सकती है। शिमला और बेंगलुरु से आने वाले टमाटर में 1 कैरेट में से गर्मी के कारण 5 किलो के आसपास खराब हो जाता है तो 20 किलो मात्र बचता है, जिसकी वजह से उसकी भरपाई करनी पड़ती है।
टमाटर की कीमत सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि देश के दूसरे शहरों में भी बढ़ गई है। नोएडा में दुकान पर टमाटर 100 रुपये किलो तक बिक रहा है। हालांकि स्थानीय सब्जी मंडी में यह 70 से 80 रुपये किलो है।