एचडीएफसी और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित आधा दर्जन बैंकों के कर्ज हो गए सस्ते
मुंबई- आरबीआई की ओर से रेपो दर में 0.50 फीसदी की कटौती के तीसरे दिन तक आधा दर्जन बैंकों ने कर्ज को सस्ता कर दिया है। इनमें निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई बैंक शामिल हैं। ऐसे में इन बैंकों से कर्ज लेने वाले ग्राहकों को भारी राहत मिलेगी।
एचडीएफसी बैंक : इस बैंक ने एमसीएलआर यानी लंबी अवधि के कर्ज की सभी अवधि पर 0.10 फीसदी की कमी की है। नई दर सात जून से लागू हो गई है। न्यूनतम दर 8.90 फीसदी से शुरू होगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा : इस बैंक ने रेपो दर आधारित आरएलएलआर से जुड़े कर्ज की ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कमी की है। नई दर सात जून से लागू हो गई है। न्यूनतम दर अब 8.10 फीसदी होगी।
बैंक ऑफ इंडिया : इस बैंक ने रेपो आधारित कर्ज में 0.50 फीसदी की कमी की है। इससे लोन की न्यूनतम दर 8.35 फीसदी पर पहुंच गई है।
पीएनबी : इस बैंक ने रेपो से जुड़े कर्ज की ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है। इसकी न्यूनतम दर अब 8.35 फीसदी पर आ गई है।
यूको बैंक : इसने लंबी अवधि से जुड़े एमसीएलआर की दर की सभी अवधि में 0.10 फीसदी की कमी की है। नई दर 10 जून से लागू होगी। न्यूनतम दर 8.15 फीसदी होगी।
दरअसल, आरबीआई ने रेपो दर में शुक्रवार को 0.50 फीसदी कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद बैंकों के पास केवल शनिवार ही मिला है। रविवार को बैंक बंद रहे। ऐसे में अधिकतर बैंक इस हफ्ते अपने कर्ज को सस्ता करने की घोषणा कर सकते हैं। इसमें सबसे बड़े बैंक एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक, एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक आदि शामिल हैं। होम लोन और कार लोन सहित पर्सनल लोन इन्हीं बैंकों से सबसे ज्यादा लिए जाते हैं।