सतपाल भानू एलआईसी के कार्यवाहक एमडी और सीईओ बने, मोहंती रिटायर
मुंबई- केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के वर्तमान प्रबंध निदेशक सत्त पाल भानू को एमडी और सीईओ पद की वित्तीय और प्रशासनिक जिम्मेदारियों का कार्यभार सौंपा है। यह जिम्मेदारी उन्हें सिद्धार्थ महांती का कार्यकाल पूरा होने के बाद दी गई है।
भानू 8 जून से 7 सितंबर 2025 तक या फिर नियमित नियुक्ति होने तक, या अगले आदेश तक जो भी पहले हो इस पद का अंतरिम कार्यभार संभालेंगे। एलआईसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा 7 जून को जारी पत्र के अनुसार, सत्त पाल भानू, प्रबंध निदेशक, LIC को एमडी और सीईओ के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार और जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
एलआईसी के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए भानू को बीमा क्षेत्र में तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है। एलआईसी में करीब 30 वर्षों से काम कर रहे भानू इससे पहले भोपाल स्थित सेंट्रल ज़ोन में ज़ोनल मैनेजर की ज़िम्मेदारी संभाल चुके हैं।
इससे पहले वह बैंगलोर-1 और शिमला डिवीज़नों में सीनियर डिविज़नल मैनेजर रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने नॉर्दर्न ज़ोन (नई दिल्ली) में माइक्रो इंश्योरेंस, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और पर्सनल व इंडस्ट्रियल रिलेशंस विभागों में रीजनल मैनेजर के रूप में भी काम किया है। एलआईसी के सेंट्रल ऑफिस (मुंबई) में वह चीफ (मार्केटिंग/सीनियर बिजनेस एसोसिएट) की भूमिका में भी रह चुके हैं।