शेयर में निवेश तो इस हफ्ते लें बोनस और लाभांश, देखिए कंपनियों की लिस्ट

अगर आपने शेयरों में निवेश किया है तो इस हफ्ते अच्छा खासा बोनस और लाभांश लेने के लिए तैयार रहें। सैकड़ों कंपनियों ने हाल में अपने घोषित वित्तीय परिणामों में इसकी घोषणा की हैं।

भारतीय शेयर बाजार में करीब 5,000 कंपनियां सूचीबद्ध हैं। इसमें से बहुत सारी कंपनियां तिमाही या सालाना वित्तीय परिणाम जारी करते समय लाभांश या बोनस या दोनों देने की घोषणा करती हैं। हाल में इनमें से कई कंपनियों ने इसी तरह की घोषणा की है। जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड तारीख तक संबंधित कंपनियों के शेयर होंगे, उनको इसका लाभ मिलेगा। रिकॉर्ड तारीख का मतलब यह कि उस तारीख से पहले आपके पास कंपनी का शेयर होना चाहिए, जो तारीख कंपनी घोषित करती है।

लाभांश का मतलब यह कि जब कोई कंपनी अच्छा खासा फायदा कमाती है तो वह इसका कुछ हिस्सा निवेशकों को देती है। अगर आपके पास अभी भी किसी कंपनी का शेयर नहीं है और वह कंपनी 4 जून के बाद लाभांश देने वाली है तो भी आप इसका लाभ ले सकते हैं। आप दो दिन पहले शेयर खरीदते हैं तो आप लाभांश के हकदार हैं।

तीन जून को जिन कंपनियों ने लाभांश देने की घोषणा की है उनमें आतिश्य लि. प्रति शेयर एक रुपये देगी। लार्सन एंड टुब्रो 34 रुपये प्रति शेयर जबकि नुवामा वेल्थ ने 69 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है। सनशिल्ड केमिकल 2.5 रुपये प्रति शेयर लाभांश देगी। 4 जून को कोफोर्ज शेयरों का विभाजन करेगी। आइनॉक्स इंडिया दो रुपये, सेशासाई पेपर 2.5 रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस यानी टीसीएस 30 रुपये प्रति शेयर और टाटा मोटर्स 6 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देगी। शालिभद्रा फाइनेंस ने हर तीन शेयर पर एक शेयर बोनस देने की घोषणा की है।

5 जून को केवल दो कंपनियों ने रिकॉर्ड तारीख तय किया है। इनमें जिंदल सा दो रुपये और रैलिस इंडिया ने 2.5 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है। 6 जून के लिए जिन कंपनियों ने लाभांश की घोषणा की है, अगर इनके शेयर आपके पास 4 जून तक हैं तो आप लाभांश पाने के हकदार हैं। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा 8.35 रुपये का लाभांश देगा। कंटेनर कॉरपोरेशन दो रुपये, डॉ. लाल पैथ लैब 6 रुपये, फिडेल साफ्टेक 2 रुपये, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट 90 रुपये, हाई एनर्जी बैटरीज तीन रुपये और आईएफजीएल एक रुपये प्रति शेयर का लाभांश देगी।

इंडियामार्ट इंटरमेश ने 30 रुपये का अंतरिम और 20 रुपये का विशेष लाभांश प्रति शेयर देने की घोषणा की है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी दो रुपये, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेस 38 रुपये, ताल एंटरप्राइजेज 30 रुपये, टाटा स्टील 3.6 रुपये प्रति शेयर और टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज 20 रुपये लाभांश देगी। शिलचर टेक्नोलॉजी हर एक पर दो शेयर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *