राहुल कंवल के आते ही संजय पुगलिया का पत्ता कटा, अनिल सिंघवी भी रेस में
नई दिल्ली। एनडीटीवी में इस समय बड़ा बदलाव हो रहा है। टीवी टुडे समूह के प्रबंध संपादक राहुल कंवल के आने के बाद से यहां बड़ों बड़ों का पत्ता कट गया है। अभी तक एनडीटीवी की कमान संभाल रहे संजय पुगलिया को ब्रांड में भेज दिया गया है। अब राहुल कंवल पूरी तरह से एनडीटीवी की बागडोर संभालेंगे।
दरअसल, संजय पुगलिया को एनडीटीवी की कमान दी गई थी, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन अदाणी समूह चाहता था, वैसा पुगलिया नहीं कर पाए। इसलिए अदाणी समूह ने टीवी सेक्टर के जाने माने चेहरे राहुल कंवल को लाकर फिर से चैनल को ऊपर लाने की योजना बनाई है।
उधर, दूसरी ओर खबर है कि एनडीटीवी हिंदी में बिजनेस चैनल लाने की योजना बना रहा है। इसके लिए वह टीम तैयार कर रहा है। खबर है कि जी बिजनेस के अनिल सिंघवी को लाने की योजना है। इस संबंध में सिंघवी और अदाणी समूह के बीच कुछ बातचीत भी शुरू हो चुकी है।
अनिल सिंघवी इससे पहले सीएनबीसी आवाज में थे। वे वहां से पूरी टीम लेकर जी बिजनेस में आ गए। अब अदाणी समूह इस सेक्टर में अपनी पैठ बनाना चाहता है ताकि हिंदी दर्शकों तक वह अपने समूह की जानकारी टीवी के जरिये पहुंचा सके। जिस तरह मुकेश अंबानी टीवी के जरिये अपने कारोबार और अन्य की खबर पहुंचाते हैं, उसी तरह से अदाणी समूह भी मीडिया में एक पैठ बनाने की कोशिश कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, अगर अनिल सिंघवी अदाणी समूह में जाते हैं तो जी बिजनेस को फिर से पूरी टीम खड़ी करनी होगी। जी बिजनेस इस समय सीएनबीसी आवाज पर भारी है। सीएनबीसी आवाज में इस समय अनुज सिंघल का बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि आगे इन दोनों बिजनेस चैनलों में क्या बदलाव आता है।