सुजलॉन एनर्जी का शेयर 5 साल में एक लाख को बना दिया 25 लाख रुपये
मुंबई- सुजलॉन एनर्जी को पिछले साल के मुकाबले इस साल 365% ज्यादा मुनाफा हुआ है। पिछले साल यह मुनाफा 254 करोड़ रुपये था। कंपनी की कमाई भी बढ़ी है। यह 73% बढ़कर 3,773 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल इसी समय यह 2,179 करोड़ रुपये थी। इस कंपनी का शेयर 5 साल में 25 गुना रिटर्न दे चुका है यानी एक लाख को 25 लाख रुपये बना दिया है।
5 साल पहले इसके शेयर की कीमत 2.57 रुपये थी। गुरुवार को यह 1.37% की गिरावट के साथ 65.42 रुपये पर बंद हुआ। ऐसे में इसका 5 साल का रिटर्न करीब 2445 फीसदी रहा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 86.04 रुपये है। यह पिछले साल 12 सितंबर को था। तब से लेकर अब तक इन 8 महीनों में इसमें करीब 24 फीसदी की गिरावट आई है।
तीसरी तिमाही यानी दिसंबर, 2024 में कंपनी का मुनाफा 387 करोड़ रुपये था। इस बार यह 205% बढ़कर ज्यादा हो गया है। कंपनी की कमाई भी 27% बढ़ी है। पिछली तिमाही में यह 2,969 करोड़ रुपये थी। पूरे साल की बात करें तो वित्त वर्ष 25 में कंपनी का मुनाफा 2,072 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल यह 660 करोड़ रुपये था। इस तरह मुनाफे में काफी बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने कच्चा माल खरीदने, कर्मचारियों को सैलरी देने और अन्य खर्चों में पैसे लगाए। कंपनी अलग-अलग चीजों से पैसे कमाती है। इसमें पवन टरबाइन जेनरेटर, फाउंड्री और फोर्जिंग और ऑपरेशन व मेंटेनेंस सर्विस शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी को अन्य स्रोतों से भी 4 करोड़ रुपये की आय हुई।