इस शेयर ने एक साल में एक लाख रुपये को बना दिया 5.67 लाख रुपये
मुंबई- बाणगंगा पेपर इंडस्ट्रीज ने एक साल में 467% का रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर 13.87 रुपये से बढ़कर अब 78.70 रुपए पर पहुंच गया है। यानी 1 साल पहले किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयर्स में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा। तो वो अब बढ़कर 5.67 लाख रुपए हो गया है।
कंपनी का शेयर बीते ढ़ाई साल में 70.32 रुपए (839%) चढ़ा है। 23 दिसंबर 2022 को ये 8.38 रुपए पर था। हालांकि इस साल अब तक इसके शेयर में कोई खास तेजी देखने को नहीं मिली है। इस साल 20 मई तक ये 1.30 रुपए चढ़ा है। बीते 5 कारोबारी दिनों में इसका शेयर 1.10% चढ़ा है।
कपंनी को मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में एक करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि मार्च 2024 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 0.01 करोड़ रुपए था। यानी तिमाही आधार पर इसमें 9900% की ग्रोथ हुई है। वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी को 1.88 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। जबकि पिछले वर्ष में 0.02 करोड़ का घाटा हुआ था।
वहीं मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में बिक्री 18527.27% बढ़कर 20.49 करोड़ रुपए हो गई, जबकि मार्च 2024 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान बिक्री 0.11 करोड़ रुपए थी।