छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों से अर्थव्यवस्था में तेजी आने की उम्मीद

मुंबई– कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों से मदद मिल रही है। उनके द्वारा बिजनेस के संबंध में आवागमन, होटल में रुकने, अन्य खर्च करने से छोटे-छोटे व्यवसाय को इस महामारी से बाहर निकलने की एक रोशनी दिख रही है। खासकर ऐसे समय में जब बड़े बिजनेस घराने पूरी तरह से वर्चुअल मीटिंग और अन्य काम कर रहे हैं।

जुलाई-सितंबर की तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में 7.5% की गिरावट आई है, जबकि विश्लेषकों के 8.8% के गिरावट की उम्मीद की थी। ऐसा इसलिए क्योंकि लॉकडाउन को ढीला कर दिया गया है जिससे डिमांड में तेजी आई है। गौरतलब है कि अप्रैल-जून में अर्थव्यवस्था में 23.9% की गिरावट दर्ज की गई थी। कृषि क्षेत्र में 3.4% और सितंबर तिमाही के दौरान मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में 0.6% की वार्षिक वृद्धि ने अप्रैल-जून की अवधि की तुलना में बहुत धीमी गति से सर्विस सेक्टर और होटल, परिवहन जैसे क्षेत्रों में शुरुआती सुधार की उम्मीद जगी है।

सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट की कमी और सुरक्षित यात्रा की आवश्यकता, निजी वाहनों की मांग बढ़ने के कारण बम्पर फसल से फायदा कमाने वाले किसान ट्रैक्टरों को खरीदने जा रहे हैं। वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन बढ़ा है और ऊर्जा खपत में भी वृद्धि हुई है।

क्वांटेको रिसर्च के एक अर्थशास्त्री युविका सिंघल ने कहा कि गर्त में जा चुकी अर्थव्यवस्था में जुलाई तिमाही से रिकवरी होने लगी है इसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने अगुवाई की है। सिंघल ने कहा कि जब तक हाई कान्टैक्ट सर्विस सेक्टर में मजबूत रिकवरी नहीं होती है, तब तक GST का 60% हिस्सा कृषि और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में होगा। कम आउटपुट को फिर से पाने के लिए एक वर्ष से अधिक का समय लगेगा।

हॉस्पिटैलिटी फर्म सामही के सीईओ आशीष जाखनवाला ने कहा कि श्रीपेरंबुदुर, विशाखापत्तनम और नासिक जैसे औद्योगिक शहरों में कई होटलों में 50 फीसदी से 60 फीसदी ऑक्यूपैंसी है जिसमें डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के साथ काम करने वाले कई लोग आ रहे है। जबकि इसी फर्म का बंगुलुरु का होटल जो मुख्य रूप से बड़े कॉर्पोरेट्स पर निर्भर करता है, केवल 20% से 30% ऑक्यूपैंसि पर काम कर रहा है। जाखनवाला ने कहा कि बड़े कॉरपोरेट्स और अंतरराष्ट्रीय यात्रा की मांग को ठीक होने में अधिक समय लगेगा। सार्वजनिक क्षेत्र और बुनियादी ढांचा कंपनियों के लिए केटरिंग सेवा देने वाले होटल बेहतर काम कर रहे हैं।  

मई के अंत में उड़ानों पर प्रतिबंध हटाने से अक्टूबर में मासिक घरेलू यात्रियों की संख्या जून के 2 मिलियन से बढ़कर अक्टूबर में 5 मिलियन हो गई है। लेकिन यह आंकड़ा अभी भी एक साल पहले के लगभग 12 मिलियन से काफी कम है। सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा समूह वाली विस्तारा के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विनोद कन्नन ने कहा कि इसका अधिकांश हिस्सा छोटे और मध्यम उद्यमों  (एसएमई) या छोटे व्यवसाय के मालिकों से आ रहा है, जो घर पर नहीं बैठ सकते।

ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी मेकमाईट्रिप के अनुसार, एसएमई ने प्री-कोविड समय के साथ होटल बुकिंग में 35% से 40% तक की रिकवरी की है और उड़ानों में 27% और 32% की रिकवरी में योगदान दिया है। देश के छोटे या दूरदराज के इलाकों में कोरोना का प्रभाव बड़े शहरों की तरह उतना गंभीर नहीं रहा है और किसानों को लगातार दो वर्षों तक अच्छी बारिश से फायदा हुआ है। इससे बम्पर फसल हुई है और सर्दियों में बोई गई फसलों की भी अच्छी पैदावार हुई है। यह महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे ट्रैक्टर निर्माताओं की बिक्री बढ़ा रहा है।

छोटे शहरों और गांवों में पर्याप्त और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन की कमी ने भी कारों और मोटरसाइकिलों की मांग को बढ़ा दिया है। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एण्ड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि जुलाई और सितंबर के बीच ग्रामीण बिक्री में 10% की वृद्धि हुई है जबकि कुल मिलाकर 4% की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा की ग्रामीण भारत तो रिकवरी के मामले में अच्छा काम कर रहा है पर शहरी भारत रिकवरी के लिए नाकाफ़ी है। काफी कुछ लंबी मांग, आर्थिक सुधार, बढ़ती आय और शहरी बाजारों में रिकवरी पर निर्भर करेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *