इस सरकारी शेयर में मिल सकता है जोरदार मुनाफा, जा सकता है 5,100 रुपये
मुंबई- शेयर बाजार में इस उठा-पठक के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डिफेन्स सेक्टर के दिग्गज स्टॉक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर अपनी कवरेज शुरु करते हुए खरीदने की सलाह दी है। इस खबर के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में हलचल देखने कोई मिली। कंपनी के शेयर बीएसई पर 3% तक चढ़ गए।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का शेयर 5100 रुपये तक जा सकता है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 27% का फायदा मिल सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि HAL पहले से ही अपने नासिक स्थित प्लांट का विस्तार कर रहा है, ताकि प्लेन प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सके। यह प्लांट वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही (1HFY26) तक संचालन में आने की उम्मीद है।
कंपनी ने बड़ी संख्या में स्ट्रक्चर्स और कॉम्पोनेंट्स का उत्पादन निजी कंपनियों को आउटसोर्स कर दिया है। इससे HAL एडवांस्ड सिस्टम्स के इंटीग्रेशन पर ध्यान केंद्रित कर सके। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर अपने हाई से 41% टूट चुका है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 5,675 रुपये और 52 वीक्स लो 3,045.95 रुपये है। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर 18.64% चढ़ गया। वहीं, तीन महीने में शेयर में 2.74% की तेजी आई है।